Khesari Lal Song: इस समय भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन सबरंग का है। इस आयोजन में भोजपुरी के बेजोड़ डांसर उधारी बाबू खेसारी लाल के सामने उनके ही गाने पर इतना बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं कि खेसारी लाल उनके डांस को देख गले लगा लेते हैं। अब तक इस वीडियो को 15 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो शुरू होता ही उधारी बाबू किसी तपस्या कर रहे व्यक्ति की भूमिका में दिखते हैं। मंच पर बैठ उधारी जाप कर रहे होते हैं-ओम सुपरस्टार खेसारी लाल यादव देवो नम:।
बता दें इसके बाद उधारी खेसारी के गाने ‘लचके कमरिया लहे लहे’ पर कमरतोड़ डांस करते हैं। इसके साथ ही खेसारी के एक और गाने ‘चला चदरा में गदरा मना लिहल जाव’ पर भी काफी शानदार डांस करते हैं। उधारी के इस परफॉर्मेंस को देख काजल राघवानी और खेसारी लाल काफी खुश होते हैं। इतना ही नहीं डांस के आखिर उधारी नाचते -नाचते नीचे उतर आते हैं जहां खेसारी होते हैं। खेसारी उधारी के डांस से इतने प्रभावित होते हैं कि वह उन्हें गले लगा लेते हैं।
गौरतलब है कि ‘लचके कमरिया लहे लहे’ सॉन्ग खेसारी लाल के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक हैं। इस गाने को अब तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने में खेसारी किसी साउथ एक्टर की भांति गेटअप में डांस करते दिखे थे। इस गाने में उनके साथ काजल राघवानी भी नजर आती हैं। यह सॉन्ग खेसारी की फिल्म मैं सेहरा बांध के आऊंगा फिल्म का है। खेसारी ऐसे भोजपुरी गायक हैं जिनके वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं। खेसारी की फिल्मों की बात करें तो अभी भाग खेसारी भाग की शूटिंग कर रहे हैं।