भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) अपने गानों और फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वो पिछले कुछ समय से दूसरी वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) को तलाक देने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनका नाम कई हीरोइनों से जुड़ता रहा है। ऐसे में अब भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस ने उनसे अपने प्यार का इजहार कर दिया है। उसने इंस्टाग्राम पर पवन के साथ अपना लेटेस्ट वीडियो भी शेयर किया है।
दरअसल, पवन सिंह से प्यार का इजहार करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इसमें वो किसी लाइव शो में पवन सिंह के साथ गई थीं। इसी शो के दौरान की ही ये एक छोटी क्लिप है। इसमें दोनों को साथ में स्टेज पर देखा जा सकता है। वहीं, जैसे ही स्टेज पर पवन आते हैं तो एक्ट्रेस का चेहरा खिल उठता है वो मुस्कुरा रही होती हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने पवन सिंह का ही सैड सॉन्ग ‘तुम्हारे सिवा’ (Tumhare Siva) को एडिट किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘आपकी आवाज से हमें प्यार हो गया है’।
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
जी हां, डिंपल को पवन सिंह की आवाज से प्यार हुआ है। वैसे एक्ट्रेस को अक्सर पवन के साथ ही स्पॉट किया जाता है। फिर चाहे वो कोई इवेंट हो या फिर पार्टी। दोनों ने साथ में कई रोमांटिक गाने भी किए हैं। डिंपल पावरस्टार की कभी भी तारीफ करते नहीं थकती हैं। अब इनके वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अगर बॉलीवुड के पास गुरूर है तो भोजपूरी के पास भी एक कोहिनूर है जिसका नाम पवन सिंह है। बहुत ही हार्ड सैड सॉन्ग अपनी आवाज के किंग जी के आवाज में न तुम्हारे शिवा’। दूसरे ने लिखा, ‘पवन भईया का हर गाना एक दम कड़क होता है’। तीसरे ने लिखा, ‘तेरी और जीजू की जोड़ी को नजर ना लगे’। एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस ऐसे जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
इन गानों में साथ नजर आए डिंपल और पवन सिंह
अगर डिंपल सिंह और पवन सिंह के गानों की बात की जाए तो दोनों एक से बढ़कर एक हिट गानों में काम किया है। इसमें ‘हरियर ओढ़नी’, ‘पांच के नाचे अइहा’, ‘आ जइहा पांच के’ और ‘मीठा-मीठा बथे कमरिया’ जैसे गानों में दोनों कलाकारों की खूब कैमिस्ट्री जमी है।