Bhojpuri Adda| Saas Sasur Bin Angna Na Sohe Trailer: विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित की अपकमिंग भोजपुरी मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक ऐसी बहू की है जिसे शादी के बाद ससुराल में सामंजस्य बिठाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल इंटर10 रंगीला पर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर आप फिल्म देखने का इंतजार करने लगेंगे। इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अनंत सिंघल हैं। सास ससुर बिन अंगना ना सोहे का निर्देशन कन्हैया एस. विश्वकर्मा ने किया है।

कैसा है भोजपुरी फिल्म ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ का ट्रेलर

अगर आप भोजपुरी की पारिवारिक फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपको खूब पसंद आएगी. 4 मिनट 14 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको बहू और उसके नए ससुराल के बीच सामंजस्य की अनोखी कहानी देखने को मिलेगी। ये पारिवारिक ड्रामा आपको इमोशनल कर देगा। ट्रेलर देखकर हम उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म को अच्छे दर्शक मिलेंगे। फिल्म में ऋचा दीक्षित लीड रोल में हैं और वो ऐसी बहू के रोल में हैं जिसे शादी के बाद बंटवारे के दर्द से गुजरना होता है, क्या ये परिवार कभी एक हो पाएगा इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। ट्रेलर में ऋचा दीक्षित का शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है। वहीं विक्रांत का रोल भी अच्छा है जो उनके पति के रोल में हैं। फिल्म के गाने भी अच्छे हैं।

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के कलाकार

सास ससुर बिन अंगना न सोहे फिल्म एज शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित के अलावा विनोद मिश्रा, रीना रानी, प्रेम सिंह, सोनाली मिश्रा, प्रीति मौर्य, रितु पांडे और समर्थ चतुर्वेदी जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट और डायलॉग्स सभा वर्मा ने लिखे हैं वहीं फिल्म में म्यूजिक साजन मिश्रा का है।