हाल ही में एक्टर रवि किशन ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने इंडस्ट्री को बनाया है, लेकिन अब जूनियर एक्टर्स के कारण ये बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा था कि रीजनल सिनेमा आगे बढ़ रहा है, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री पीछे रह गई है। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने उनके इस बयान को शेयर करते हुए उन पर तंज कसा है और कहा है कि वो जूनियर्स से न जलें।
नेहा सिंह राठौर ने रवि किशन की तस्वीर के साथ उनका स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- “समय के साथ भोजपुरी सिनेमा अश्लीलता का पर्याय बन गया है, मैं अपने जूनियर्स से थोड़ा दुखी महसूस करता हूं, उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की प्रतिष्ठा खराब कर दी है।”
क्या बोलीं नेहा?
इस पोस्ट के साथ नेहा ने लिखा है, “रवि बाबू अपने जूनियर्स से जिए मत… उन्हें चुटकी बजाकर लहंगा गायब कर सकने का आशीर्वाद दीजिए। खुद तो रिमोट से लहंगा उठाकर संसद पहुंच गए और अब अपने जूनियर्स को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं।” नेहा ने इस पोस्ट में मनोज तिवारी को टैग करते हुए लिखा- “कुछ समझाइये न।”

दरअसल रवि किशन का एक काफी मशहूर भोजपुरी गाना है, ‘लहंगा उठा देई रिमोट से’ और इसी को लेकर नेहा सिंह राठौर उन पर तंज कस रही हैं। हालांकि रवि इस गाने को लेकर सफाई दे चुके हैं। अब हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर जो कहा है वो जानिए…
रवि किशन का बयान?
इंडियन एक्सप्रेस की स्क्रीन मैगजीन के साथ खास बातचीत में, रवि किशन ने कहा था कि रीजनल सिनेमा ने उछाल देखा गया है मगर इस मामले में भोजपुरी इंडस्ट्री पीछे रह गई है और उन्होंने इसका कारण भी बताया। रवि किशन ने कहा था, “मेरे सभी जूनियर हीरो सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं, निर्देशन या लेखन पर खर्च नहीं करना चाहते हैं। अब उस गति को हासिल करना बहुत मुश्किल है। मैंने इसे नेशनल अवॉर्ड जीतने की स्थिति तक पहुंचा दिया था, लेकिन सभी जूनियर सुपरस्टार्स ने इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया। अब दर्शक उनसे आगे निकल गए हैं, वे सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं और फिल्में ओटीटी पर शिफ्ट हो रही हैं।” पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…