Bhojpuri Adda: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का विवाद किसी से नहीं छुपा है। शादीशुदा होते हुए भी पवन सिंह, अक्षरा सिंह के साथ रिलेशन में थे और दोनों का ब्रेकअप बुरे नोट पर हुआ। अक्षरा ने पवन सिंह पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए और पवन सिंह ने भी लगभग हर आरोप का जवाब दिया। अब पवन सिंह का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि अक्षरा से कोई ये पूछिए कि उन्हें गाना गाने का मौका किसने दिया।

दरअसल अक्षरा ने तमाम आरोपों के बीच एक आरोप ये भी लगाया था कि पवन सिंह उन्हें दूसरी औरत बनाकर रखना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि पवन सिंह उन्हें डरा धमकाकर रखते थे और एक्ट्रेस ने कहा था कि पवन सिंह ने उनका करियर बर्बाद करने की पूरी कोशिश की है। जब ये बात पवन सिंह को पता चली तो वो भड़क गए थे।

पवन सिंह ने कहा, “ऐसा दिन आ गया है पवन सिंह का? आपने ये नहीं पूछा उनसे कि आप सिंगर बने कैसे? मैं फिल्म सिटी में शूट कर रहा था, मेरे लिए एक सावन का गाना बना था, ‘पवन सिंह के गाना बजयेके’ मैं सोचा वो भी बोलती है गाना गाना है मुझे, गवाइये ना। उसकी मां भी बोलती है पवन जी उसको गाने का बचपन से शौक है। मैं अपना गाना, मैं उसको फोन किया बेटा तुमको गाने का शौक है तुम ये गाओ। दिल बोल रहा है गाना हिट है। फिर मैंने म्यूजिक डायरेक्टर को फोन किया कि सर ये गाना अक्षरा गाएगी। क्योंकि अपने मुंह से अपना बढ़ाई अच्छा नहीं लगता है। मैं खुद ही बोलूं कि नाचे हिलाके के हैयां पवन सिंह के गाना बजाके, भैया शोभा न दी प्लीज आप उससे गवा लीजिए।”

पवन सिंह ने आगे कहा, “माइक पर खड़ा होने का हिम्मत नहीं था, पर खड़ा करवाया, गाना गवाया कैसे-कैसे, मशीनरी कैसे उसको पेसिंग करके उसको ठीक किया गया। गाना रिलीज हुआ, गाना सुपरहिट हो गया, हो गया। जीवन में अपने मस्त रहे खुश रहे आगे बढ़े। इससे आगे नहीं बोलूंगा।”

आपको बता दें कि पवन सिंह अब न केवल भोजपुरी इंडस्ट्री बल्कि हिंदी सिनेमा पर भी राज करने लगे हैं। सबसे पहले वो ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आई नहीं’ से मशहूर हुए और फिर उन्होंने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ‘चुम्मा’ सॉन्ग गाया और छा गए। वहीं बात अगर अक्षरा सिंह की करें तो वो भी अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं और अब भोजपुरी के अलावा हरियाणवी इंडस्ट्री पर भी पैर जमा रही हैं। अक्षरा ने कुछ महीनों पहले ही मनकीरत औलख के साथ ‘डिफेंडर’ सॉन्ग में काम किया था और ये गाना हिट रहा।

पवन सिंह और अक्षरा सिंह खुलेआम एक दूसरे पर कई कटाक्ष कर चुके हैं। उनके विवाद को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे…