Ghar Ki Malkin World Television Premier: बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड सिनेमा के बीच भोजपुरी सिनेमा ने भी अपनी पकड़ मजबूती से बनाई हुई है। भोजपुरी फिल्म देखने वालों की कमी भी नहीं है, यूट्यूब पर फिल्में रिलीज की जाती हैं और मिलियन में उसके व्यूज आते हैं। टेलीविजन पर भी भोजपुरी फिल्में खूब देखी जाती हैं। अब एक और भोजपुरी फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हुआ, हम बात कर रहे हैं अंजना सिंह और शुभी शर्मा की धमाकेदार फिल्म ‘घर की मालकिन’ की। इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर B4U भोजपुरी पर 3 अगस्त को हुआ, और 4 अगस्त को फिल्म का रिपीट टेलीकास्ट हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने इस फिल्म को देखा। अब ये फिल्म जल्द ही B4U Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। यूट्यूब चैनल ने फिल्म का मेकिंग वीडियो शेयर किया है।

घर की मालकिन दो बहनों की कहानी है, जिनके रोल अंजना सिंह और शुभी शर्मा ने निभाए हैं। दो बहनों की शादी एक ही घर में होती है और दोनों देवरानी जेठानी बन जाती हैं। उसके बाद उन दोनों के बीच क्या गलतफहमियां होती हैं, कैसे दोनों के बीच दूरियां आ जाती हैं? फिल्म के अंत में क्या होगा? क्या दोनों एक हो पाएंगी? इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म देखकर मिलेंगे, लेकिन उससे पहले देखिए फिल्म का ये ट्रेलर, जिसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।

घर की मालकिन का ट्रेलर

फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करने से पहले मेकर्स ने फिल्म का मेकिंग वीडियो यूट्यूब चैनल B4U भोजपुरी पर रिलीज किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे फिल्म की शूटिंग हो रही है।

यहां देखिए घर की मालकिन का मेकिंग वीडियो

भोजपुरी फिल्म घर की मालकिन के निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी हैं। फिल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद (राजू ) ने किया है। फिल्म में अंजना सिंह और शुभी शर्मा के अलावा ग्लोरी मोहन्ता ,कंचन मिश्रा राकेश बाबू , पंकज मेहता , प्रशांत सिंह राजपूत , विद्या सिंह , भूपेंद्र सिंह , गौरव पंडित भी हैं। वहीं बाल कलाकार – चाहत ,स्वस्तिका और कार्तिक राय ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।