Bhojpuri Adda: रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ को खूब प्यार मिला और फिल्म हिट रही। इस फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज होने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं, मगर उससे पहले यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का एक सीन खूब वायरल हो रहा है। रानी चटर्जी और काजल राघवानी इस फिल्म में देवरानी-जेठानी के रोल में हैं।

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ गलतफहमियों की वजह से दो भाईयों का परिवार अलग हो जाता है। मगर देवरानी काजल राघवानी और जेठानी रानी चटर्जी दोनों परिवार को एक करने की कोशिश करती हैं। लोगों के सामने वो दिखाती हैं कि वो एक दूसरे से नफरत करती हैं मगर असलियत में दोनों में प्यार होता है।

दोनों दीवार में बने एक सुराख से एक दूसरे को खाना देती हैं। एक बार रानी चटर्जी के देवर की नजर इसपर पड़ती है और वो अपनी भौजाई का हाथ पकड़ लेते हैं, सभी घरवाले भी पहुंच जाते हैं और रानी चटर्जी की चोरी पकड़ी जाती है। ये सीन यूट्यूब चैनल Enterr10 Rangeela पर अपलोड किया गया है। फिल्म का ये सीन यूट्यूब पर इतना हिट हुआ कि 43 मिनट के इस वीडियो को 33 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

यहां देखिए बड़की बहू छोटकी बहू का ये सीन

इससे पहले रानी चटर्जी ने एक पोस्ट करके भी इस सीन के बारे में बताया था। रानी चटर्जी ने कहा था कि वो ये सीन काजल राघवानी से करवाना चाहती थीं खुद नहीं करना चाहती थीं। उन्हें लगा जब तक ये सीन चलेगा उनका हाथ सुराख से उनके देवर का किरदार निभाने वाले एक्टर पकड़े रहेंगे, इसलिए उन्होंने डायरेक्टर से कहा भी था कि ये सीन काजल से करवा लें, मगर निर्देशक नहीं माने और रानी को ही ये सीन करना पड़ा था। यहां आप वो खबर पढ़ सकते हैं।