Kajal Raghwani Video: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ की छोटी बहू काजल राघवानी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके फैन्स को डरा दिया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काजल राघवानी ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो देखकर लोगों की जान हलक में आ गई। वो काजल राघवानी से दोबारा ऐसी गलती न करने को कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी गलती उन्हें नहीं करनी चाहिए थी।

रेलवे की पटरी के पास जाकर खड़ी हो गईं काजल राघवानी

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो रेलवे ट्रैक के पास खड़ी हैं। तभी वहां से रेलगाड़ी गुजरती है, वो पटरी के इतने पास हैं कि रेलगाड़ी चलने से उनके बाल तेजी से उड़ने लगते हैं। काजल राघवानी ने भी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, जान हाथ में आ गई जब पास से वो गई। काजल राघवानी ट्रेन की तरफ पीठ करके खड़ी थीं और पीछे से तेजी से चलती हुई ट्रेन आई और वो घबरा गईं। काजल राघवानी ने कहा कि ये डराने वाला एक्सपीरियंस था। हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया और इसकी जरूरत क्या थी, इसका जवाब तो वही दे सकती हैं।

काजल राघवानी से फैन्स नाराज

एक्ट्रेस काजल राघवानी के शुभचिंतक और उनके फैन्स इस बात से खफा दिखे। उनका कहना था कि काजल राघवानी को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी। वो एक सेलिब्रिटी हैं और लोग उन्हें फॉलो करते हैं। अगर वो खुद ऐसा करेंगी तो वो लोगों को ऐसा करने से कैसे रोकेंगी। लोगों के कमेंट्स के बाद काजल को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया।

काजल राघवानी की फिल्में

काजल राघवानी देवरा भईल दीवाना, मेहंदी लगाके रखना, संघर्ष, बलम जी लव यू और दबंग सरकार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।