Anjana Singh Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच सड़क पर खड़े होकर आधी रात को एक फिल्म प्रोड्यूसर पर गुस्सा होते हुए बवाल करते नजर आ रही हैं। दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक फिल्म की शूटिंग के लिए बस्ती गई थीं, लेकिन जब वह बताए गए होटल पहुंची तो उन्हें पता चला कि वहां कोई रूम उनके लिए बुक नहीं था।
इसी बात से एक्ट्रेस गुस्सा हो गई और उन्होंने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया, जहां उन्होंने हाथापाई और गाली-गलौज तक की। बस्ती सदर कोतवाली के मालवीय रोड पर होटल महाराज के सामने हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा को किसी ने अपने फोन में कैद किया और अब यह तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
दादी को अंतिम विदाई देते हुए इमोशनल हुईं सोनम कपूर, जान्हवी कपूर को संभालते दिखे शिखर पहाड़िया
सड़क पर घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
दरअसल, अंजना सिंह अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बस्ती आई थी, जहां फिल्म निर्माता रजनीश मिश्रा ने एक्ट्रेस और उनकी टीम के ठहरने की व्यवस्था एक होटल में करने की जिम्मेदारी अपने सहयोगियों को सौंपी थी। पहले तो सब कुछ नॉर्मल था, लेकिन जैसे ही अंजना होटल पहुंचीं और रिसेप्शन पर उन्होंने अपने कमरे के बारे में पूछताछ की, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर कोई कमरा बुक नहीं है।
ये जानने के बाद एक्ट्रेस गुस्से से तिलमिला उठीं और उन्होंने बीच सड़क पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। अंजना ने न सिर्फ वहां गाली-गलौज की, बल्कि प्रोडक्शन टीम के किसी व्यक्ति का कॉलर तक खींच लिया। एक्ट्रेस अंजना प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा से कहती हुए सुनाई दे रही हैं कि उसे अभी बुलाओ। अगर तुमने मेरे स्टाफ पर उंगली उठाई तो अच्छा नहीं होगा। तुम बात नहीं समझ रहे हो, तुमने ऐसा क्यों नहीं किया? जब तुम्हें काम करना नहीं आता, तो तुमने उसे क्यों बुलाया। तुमने हाथ कैसे उठाया।
फिर रजनीश ने कहा कि एक्ट्रेस ने उनकी मां और बहन को गाली दी। इसके जवाब में अंजना सिंह ने कहा कि मैं तुम्हें 20 घंटे पिटवाती, मुझे हीरोगिरी मत दिखाओ, समझे। तुम इतने छोटे हो… अगर तुम्हारे पास साधन होते तो होटल का खर्चा उठा लेते।
पहले से भी ज्यादा फिट हो गए कपिल शर्मा, पहाड़ों पर दौड़ लगाते हुए शेयर किया वीडियो