अक्षरा सिंह(Akshara Singh) और पवन सिंह(Pawan Singh) के बीच के विवाद का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अक्षरा सिंह का इस मामले में एक नया बयान सामने आया है। कम्पलेन रजिस्टर करने के कुछ दिन बाद अक्षरा ने बयान दिया कि पवन सिंह और उनके करीबियों ने उन्हें जान से मारने और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के साथ-साथ उनके परिवार के 5 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर(FIR) दर्ज करवाई है।

एक इंटरव्यू के दौरान अक्षरा ने बोला कि, एफआईआर के बाद वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहती हैं, लेकिन पुलिस से उम्मीद करती हैं कि वह इस बात की पूरी जांच करेंगे और सबकुछ सामने लाएंगें। बयान में अक्षरा ने यह बताया कि पवन सिंह लगभग एक साल उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से काफी डिसटर्ब हो गई हैं।

अक्षरा ने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से उनके गानों को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है। इस चीज के लिए वह हार नहीं मानेंगी और जितना हो सकेगा इंसाफ के लिए लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी की भी सहायता की जरूरत नहीं हैं। वह खुद इस परेशानी से खुद को बाहर निकालेंगी। भोजपुरी फिल्म की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

बता दें कि इस बारे में अब तक पवन सिंह ने कोई भी बयान नहीं दिया है और ना ही मीडिया के सामने इस बात की कोई जिक्र की है। उन्होंने अब तक चुप्पी साधी हुई है। बता दें कि ऐसा माना जाता है कि एक समय पर इस जोड़ी ने भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचाई हुई थी। ऐसा माना जाता था कि जिस भी फिल्म में दोनों साथ होते थे वह फिल्म रिलीज होने से पहले ही हीट मान ली जाती थी।

(और Entertainment News पढ़ें)