Ravi Kishan Host Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है। फैंस का ये पसंदीदा रियलिटी शो, जितना इसके कंटेस्टेंट की वजह से लाइमलाइट में रहता है, उतना ही लोग इसके वीकेंड का वार एपिसोड को भी पसंद करते हैं। हाल ही में देखा गया कि सलमान खान शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री से लोगों को रूबरू करवाते हुए नजर आए। वहीं, अब इस शो में एक और ट्विस्ट भी आने वाला है।

दरअसल, इस बार वीकेंड का वार एपिसोड सलमान खान अकेले होस्ट करते हुए दिखाई नहीं देंगे, बल्कि उनके साथ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी दिखाई देने वाले हैं।

बिग बॉस 18 में नजर आएंगे रवि किशन

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रवि किशन बिग बॉस सीजन 18 में होस्ट बनकर स्टेज पर दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब भोजपुरी अभिनेता विवादित रियलिटी शो को होस्ट करेंगे। इससे पहले उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 में गेस्ट को-होस्ट के रूप में देखा गया था, जहां वह अनिल कपूर के साथ नजर आए थे।

शो में आकर उन्होंने शिवानी कुमारी को सबक सिखाया था। एक्टर ने उनसे कहा था कि भाषा की हद में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती, तुम छेड़ती हो ये गलत है। ये सुनने के बाद कंटेस्टेंट शो में रो भी दी थीं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शो का हिस्सा बनते हैं, तो किस कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे।

एक्टर ने जाहिर की अपनी खुशी

विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रवि शो में होस्ट बनकर जाने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि 18 साल पहले इसी घर में मैं तीन महीने कैद रहा और आज उस शो को होस्ट करने जा रहा हूं, तो आप मेरी एक्साइटमेंट को समझ सकते हैं कि मैं कितना खुश हूं। मैं जानता हूं ये माइंड गेम हैं, क्योंकि मैं अंदर रह चुका हूं कि अंदर उनके साथ क्या बीतती हैं।

बिग बॉस सीजन 1 में नजर आए थे रवि

बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन बिग बॉस सीजन 1 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। उस सीजन को अभिनेता अरशद वारसी ने होस्ट किया था और रवि सीजन 1 में पहले रनर अप रहे थे।

अली गोनी ने हाल ही में एलिस कौशिक के ब्वॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों को एक ट्वीट करते हुए लताड़ लगाई है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।