Khesari Lal Chintu pandey Controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों विवादों से घिर गई है। हाल में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच का विवाद ठंडा ही नहीं हुआ था कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चिंटू पांडेय (Chintu Pandey) के बीच ज्यादा विवाद पैदा हो गया है। हालांकि यह विवाद कई सालों से कोल्ड वार के रूप में बना हुआ था लेकिन इस बीच दोनों एक-दूसरे को काफी भला बुरा बोल रहे हैं। हाल ही में खेसारी लाल यादव ने लाइव आकर अपनी बात रखते हुए काफी कुछ कहा जिसके बाद खेसारी के समर्थन में यूट्यूब पर कई वीडियो पोस्ट होने लगी।
खेसारी लाल ने चिंटू पांडेय और पिता राजकुमार पांडेय को लेकर लाइव वीडियो में कहा कि एक परिवार है जिसे मैं मर्द नजर नहीं आता। जिम से लाइव कर रहे खेसारी (Khesari) ने बकायदा बाइशेप दिखाते हुए कहा कि मैं किधर से इसे मर्द नजर नहीं आता। मर्द नजर आने के लिए क्या करूं मैं। गोविंदा से लेकर कमल हासन तक ने फिल्मों में साड़ी पहना तो क्या वह मर्द नहीं हैं। यहीं नहीं खेसारी ने उनकी फिल्मों को फ्लॉप बताने पर कहा कि मेरी फिल्म मेहंदी लगा के रखना को फ्लॉप बतातें हैं। ये भी कहते हैं कि मैं साल में एक फिल्म कर रहा हूं। लेकिन उनको बता दूं कि 7 साल में 70 फिल्में करने का मेरा ही रिकॉर्ड है। और इस साल आई मेरी फिल्म कुली नंबर1 साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।
खेसारी आगे चिंटू पांडेय की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, वह कह रहे हैं कि मिल जाएगा तो मारूंगा। मैं फिर बोल रहा हूं, अगर मैं पकड़ लूंगा न तो पूरा खानदान लग जाएगा हाथ छुड़ाने में। और ये अहंकार में आकर नहीं बोल रहा हूं बल्कि जनता के दिए हुए पॉवर से बोल रहा हूं। और मैं अब अच्छा सिनेमा कर रहा हूं इसलिए कम फिल्में कर रहा हूं। आप अपना देखो आपकी 50 फिल्में फ्लॉप हैं। और मारने की बात है तो मैं चाहूंगा कि आप मेरे सामने आकर मारने की बात करें। मैं आपका सम्मान करूंगा।