Bhojpuri Actor Khesari Lal-Kajal Raghwani Dance Video: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अक्सर अपने डांस को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बीच उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें काजल राघवानी भी उनका साथ दे रही हैं। जिस गाने पर खेसारी लाल और काजल राघवानी के बीच डांस का मुकाबला हो रहा है वह खेसारी का ही एक काफी लोकप्रिय गाना है। गाने के बोल हैं- ‘सुता ल तनी कोरा में।’ गाने में खेसारी के बेजोड़ डांस को काजल राघवानी काफी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती हैं। लेकिन डांस के मुकाबले में खेसारी को हरा पाना इतना आसान नहीं। इस दौरान काजल राघवानी बीच में डांस करते हुए बेदम हो जाती हैं जबकि खेसारी लगातार अपना डांस जारी रखते हैं।
बता दें खुश्बू एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस 10 मिनट से भी अधिक वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को 22 अगस्त को ही अपलोड किया गया है जिस पर फैंस भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही इस मुकाबले पर 8 हजार से अधिक लोगों ने अपनी पसंद जाहिर की है जबकि सिर्फ 518 लोग ही इस वीडियो पर अपनी नापसंद जाहिर की है।
मालूम हो कि खेसारी लाल भोजपुरी के एक ऐसे एक्टर हैं जिनके डांस को लेकर पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री तारीफ करती है। खेसारी हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी के साथ भी अपने कई गानों पर डांस मुकाबला कर चुके हैं। दोनों ही अपने डांस को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं। भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो खेसारी के साथ काजल राघवानी की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। दोनों की साथ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। फिलहाल खेसारी लाल अपनी आने वाली फिल्म भाग खेसारी भाग में व्यस्त हैं। यह फिल्म बनारस की एक सच्ची घटना से प्रेरित है।