हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, लेकिन अचानक ये यूट्यूब पर मिल नहीं रहा है। मुताबिक फिल्म के ट्रेलर को प्राइवेट कर दिया गया है, जिसके कारण कोई इसे देख नहीं पा रहा है। लोगों का कहना है कि सच्ची घटना पर आधारित होने के कारण इसकी काफी आलोचना हो रही थी, ये ही कारण है कि ट्रेलर को हटा दिया गया है। फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बता दें कि इस फिल्म की कहानी साल 2020 में कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन के समय पर आधारित है। जब लोगों का काम बंद हो गया था, जब मजदूर अपने घरों से दूर लाचार रह गए थे।
वह किसी तरह अपनों तक पहुंचने के लिए पैदल ही सफर कर रहे थे। कमाई के लिए गांव से शहर आए लोग तपती दोपहरी में सड़कों पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ पैदल चल रहे थे। फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला था। जिसकी खूब आलोचना भी हुई थी।
अब जब लोग इसे देखना चाहते हैं तो ये ट्रेलर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है। इसपर लोग भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं। संदीप मनुधने ने ट्विटर पर लिखा,”यूट्यूब चैनल से BHEED का आधिकारिक ट्रेलर कहां गायब हो गया? क्यों?”