Bheed Review: अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ रिलीज हो गई है। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्विटर पर इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अनुभव सिन्हा के काम को बहुत पसंद किया है। उन्होंने राजकुमार राव के किरदार और एक्टिंग को भी जमकर सराहा। ये फिल्म साल 2020 में भारत में लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने गांव, परिवार लौटने के लिए मजबूर हुए लोगों की कहानी है। इस फिल्म की तुलना फिल्म क्रिटिक द्वारा बहुत अधिक पसंद की गई फिल्म ‘मकबूल’ से की जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के रिव्यू को जानने के लिए पढ़ते रहें ये खबर…
Bheed Moview Review
सुभाष के झा ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है और 5 स्टार दिए।
Subhash K Jha
— ✴️BOL INDIA POL✴️ (@PrashantMi555) March 23, 2023
Gives #Bheed – ⭐⭐⭐⭐⭐
5 Star
Says It's "Masterpiece"
Film is Getting Early Awestruck Reviews all over !
And Early Thumbs Up by the Leading Critics of Industry
Our Review Tomorrow !#RajkummarRao@deespeak @RajkummarRao @bhumipednekar @BenarasM pic.twitter.com/DHVEqNheEu
सैम नाम के यूजर ने लिखा कि फिल्म के ट्रेलर से लेकर मार्केटिंग तक, सभी बेकार है और फिल्म भी बेकार ही जाने वाली है।
विनोद कापड़ी ने उस वक्त को याद किया, जिसपर ये फिल्म बनाई गई है।
#Bheed @anubhavsinha की बेहद बेहद ज़रूरी फ़िल्म है
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 23, 2023
देखिए और समझिए कि 3 साल पहले #Lockdown के वक़्त जब आप अपने घरों में OTT पर थे , तब करोड़ों लोग सड़कों पर किस तकलीफ़ से गुजर रहे थे।
ये उस भारत की फ़िल्म है,जिसे नज़रअंदाज़ कर दिया गया है।
फ़िल्म कल 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है। pic.twitter.com/oTpwH0ybnW
पत्रकार अजीत अंजुम ने फिल्म की खूब तारीफ की है।
लॉकडाउन के दौरान देश ने बहुत कुछ झेला. बहुत कुछ देखा .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) March 23, 2023
एक फिल्मकार के नजरिए से उस दौर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों की तकलीफों को @anubhavsinha ने बेहद असरदार तरीके से फिल्माया है . #RajkummarRao और #ashutoshrana जैसे कलाकारों ने #Bheed को एक दस्तावेज बना दिया है.
देखिए जरूर pic.twitter.com/H0KfxJpl8N
हंसल मेहता ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ करते हुए 'मकबूल' से तुलना की है।
#Bheed in theatres tomorrow. This film besides being an important document of our times is dramatic and engaging with perhaps one of the best ensembles since Maqbool. @RajkummarRao is superlative in his portrayal of a conflicted ‘in-charge’. @anubhavsinha is on top of his game. pic.twitter.com/UEMZBEuNze
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 23, 2023
अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ को पहले दिन काफी पसंद किया जा रहा है।