वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर 2 मिनट 55 सेकेंड का है, जिसमें वरुण धवन को भेड़िए के रूप में बदलते हुए दिखाया गया है। वरुण के अलावा फिल्म में कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है, इसमें हॉरर और एंटरटेनमेंट दोनों ही भरपूर है।
एक तरफ फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म की तुलना 30 साल पहले आई राहुल रॉय की फिल्म ‘जुनून’ से की है। फिल्म एक्टर कमाल आर.खान ने भी ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,”भेड़िये ने वरुण धवन को काट लिया तो अब वरुण लोगों को काटने के लिए रात में भेड़िया बन रहे हैं।”
”क्यों भेड़िया भूत था क्या? 30 साल पहले राहुल रॉय की फिल्म ‘जुनून’ रिलीज हुई थी और वो तबाही थी। राहुल रात में टाइगर बन जाता था। मतलब 30 साल के बाद वरुण ने राहुल को रिप्लेस कर दिया है।”
केआरके के ट्वीट पर भी तमाम लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने फिल्म को हॉलीवुड की वेब सीरीज की कॉपी बताया। मनीष कुमार ने लिखा,”लेकिन जो मजा टाइगर में आया था वो भेड़िए में आएगा या नहीं। पता नहीं।” सारा खान ने लिखा,”एक और खराब फिल्म आ गई है, जश्न के लिए तैयार हो जाओ।” शिवम वैद्य ने लिखा,”सच में इस फिल्म को बर्बाद होने से कोई बचा नहीं सकता। इसका सुपर डुपर फ्लॉप होना तय है। मैं ये लिख रही हूं लेकिन केआरके की आवाज मेरे दिमाग में चल रही है।”
बता दें इस फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सस्पेंस थ्रिलर है। ट्रेलर को देखकर वरुण धवन और कृति के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर भी दर्शकों को काफी पसंद आया था।
आपको बता दें कि वरुण धवन की ये हॉरर-थ्रिलर नवंबर की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिंदी बेल्ट के अलावा तुलुगु और तमिल में भी रिलीज होगी। फिल्म को 2D और 3D में रिलीज करने की तैयारी है।