भारती सिंह इन दिनों ‘कॉमेडी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही हैं, जहां वह खाना बनाने के साथ-साथ बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आती हैं। अब इसके आने वाले एपिसोड में कुछ खास देखने को मिलने वाला है, दरअसल शो के कंटेस्टेंट खुद को किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब्स के पॉपुलर रोल में दिखाने वाले हैं, जिसकी शूटिंग हो चुकी है और शो के कई कंटेस्टेंट 15 अप्रैल को सेट पर स्पॉट भी हुए थे।

इस दौरान भारती सिंह भी ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित के किरदार में नजर आईं। उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ की तरह साड़ी पहने हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने की एक वजह ये भी थी कि पैपराजी ने कॉमेडियन को कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उनके फैंस भड़क गए। हालांकि, भारती ने भी पैप्स को करारा जवाब दिया।

‘कास्ट सिस्टम ही नहीं…’, ‘फुले’ पर चली CBFC की कैंची तो भड़के अनुराग कश्यप, बोले- मोदी जिनके हिसाब से…

भारती सिंह से क्या बोले पैपराजी

कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में कई बार देखने को मिला कि इसमें बॉलीवुड थीम रखी जाती है। पिछली बार कॉमेडियन ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के गेटअप में नजर आई थीं और इस बार उन्हें ‘हम आपके हैं कौन’ वाली माधुरी के अंदाज में देखा गया।इस दौरान वह नीली साड़ी पहने हुए नजर आईं। जैसे ही वह पैपराजी के सामने पोज देने गईं, तो किसी ने उन्हें ‘उबली हुई माधुरी दीक्षित’ बोल दिया। एक बार तो कॉमेडियन ने इग्नोर कर दिया, लेकिन फिर से यही लाइन दोबारा बोली गई। ऐसे में भारती भी कहां शांत रहने वाली थीं। उन्होंने भी करारा जवाब दिया।

पैपराजी पर भड़के भारती के फैंस

पैपराजी पर भड़के ये लाइन सुनने के बाद भारती ने कहा, “किसने बोला उबली हुई माधुरी दीक्षित। अरे ये देखिए, उबले हुए नहीं फ्राई किए हुए हैं। बोल नहीं सकते, तुम भी ना।” भारती ने भले ही पैप्स को जवाब दे दिया हो, लेकिन उनके फैंस इससे नाराज हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पैप्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है। किसी ने लिखा कि ये अपमानजनक है, तो किसी ने लिखा कि कॉमेडियन ने इसे काफी पॉजिटिव तरीके से लिया है।

कृष्णा लेंगे मामा की फिल्म का गेटअप

इसके अलावा कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी खास गेटअप में नजर आने वाली हैं। कृष्णा, गोविंदा की मूवी के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने पैप्स से बात करते हुए कहा कि मेरे मामा लीजेंड हैं।

‘मैं जो कुछ भी हूं वो…’, बड़ी बहन के रिश्ता तोड़ने के 5 दिन बाद नेहा कक्कड़ ने बनवाया भाई के नाम का टैटू