भारती सिंह ने 19 दिसंबर को एक बेटे को जन्म दिया था और तीन हफ्तों में ही वह अपने टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए लौट आई हैं। अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही, इस बार भी भारती ने सिर्फ दो हफ्ते का मैटरनिटी ब्रेक लिया है। वो शो के सेट पर नजर आईं और उन्होंने पैपराजी में मिठाइयां भी बाटी। हर बार की तरह इस बार भी भारती मस्ती भरी बातें करती नजर आईं।

उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में भारती सेट में एंट्री करने से पहले पैपराजी के लिए पोज देती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स के साथ मजाक मस्ती भी की। भारती ने हंसते हुए कहा, “हां, काजू आ गया है। हमें लगा था किशमिश, यानी लड़की आएगी।”

नई मां के रूप में वापसी करते हुए भारती बेहद खुश नजर आईं। बातचीत के दौरान जब एक कैमरामैन ने उनसे कहा कि उन्हें भी बेटी होनी चाहिए, तो भारती ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “यही करती रहूं। शूटिंग भी तो होती है।”

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी करने दुबई पहुंचे सभी कंटेस्टेंट, तान्या मित्तल की हुई खास खातिरदारी

हर्ष की बताई गलती
वीडियो में भारती ने बताया कि उन्हें बेटी चाहिए थी, लेकिन नहीं हुई और ये हर्ष की गलती है। वह कह रही हैं, “लड़की नहीं हुई मैं क्या कर सकती हूं। ये हर्ष का कसूर है।” इसके बाद उन्होंने कहा कि लड़की अगली बार होगी। फिर हाथ जोड़कर भारती ने कहा, “मैंने आपको निराश किया है, लड़की नहीं हुई लेकिन हर्ष ने कहा है कि आगे भी सावन आएगा।”

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ ने तोड़ा राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड, क्या अब दे पाएगी यश की ‘केजीएफ 2’ को मात?

भारती को हमेशा ही पैपराजी के साथ अच्छे से बात करते हुए देखा गया है। अब दूसरी बार मां बनने के बाद भारती ने कहा कि वे सभी मामा बन गए हैं और उन्हें काजू को आशीर्वाद देना चाहिए।