मशहूर टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे लक्ष्य आज 3 अप्रैल एक साल के पूरे हो गए हैं। इस मौके पर हर्ष और भारती ने इंस्टाग्राम पर बच्चे की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। प्यारी-प्यारी तस्वीरों में, लक्ष्य बेहद मासूम लग रहे हैं और गुब्बारों के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं। वहीं टोकरी में ‘वन’ लिखा हुआ प्लेकार्ड भी है। वहीं एक तस्वीर में लक्ष्य शेफ के कॉस्ट्यूम में बेकरी आइटम्स के पास बैठे नजर आ रहे हैं। भारती और हर्ष प्यार से बेटे को ‘गोला’ कहकर बुलाते हैं।

भारती ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

भारती ने तस्वीरों के साथ लिखा, “पहला जन्मदिन मुबारक हो गोला, ढेर सारा प्यार बाबू। बड़े होकर हमारी तरह ही बनना भगवान आपको खुश रखे।”

Also Read

गोला को सितारों ने किया विश

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने टिप्पणी करते हुए गोला को शुभकामनाएं दीं। नेहा कक्कड़, ईशा गुप्ता, हर्षदीप कौर, गौहर खान, कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, सिद्धार्थ निगम, नीरू बाजवा, चंदन प्रभाकर, शिखा सिंह, आकृति शर्मा जैसे कई सितारों ने लक्ष्य को आशीर्वाद दिया और प्यार जाहिर किया।

हाल ही में, लक्ष्य बिग बॉस 16 के एक स्पेशल एपिसोड में अपने माता-पिता के साथ शामिल हुए और टीवी में डेब्यू किया। होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत करते हुए, भारती ने सुपरस्टार सलमान खान को ‘गोला’ की देखभाल करने का आदेश दिया और कहा कि वह दो दिनों के बाद वापस आएंगी। अपने बेटे को सलमान की बाहों में डालते हुए उन्होंने कहा, “सर, एक मिनट पकड़ो, मैं थक गई।” इसके बाद भारती ने सलमान से कहा, “दो दिन बच्चा संभलना है” वहीं हर्ष ने कहा, “चाचू को परेशान मत करना”। सलमान और गोला ने सुल्तान के गाने ‘बेबी को बेस पसंद है’ पर भी डांस किया।