कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस एक्ट कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की ड्रग मामले में जमानत रद्द करने की मांग की गई थी।
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने योग्यता की कमी के लिए पिछले हफ्ते याचिका खारिज कर दी, लेकिन इस मामले की कॉपी मंगलवार को उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एनसीबी ने हर पहलू की जांच की थी और इस दौरान ड्रग का एंगल भी निकलकर सामने आया था, जिसके बाद कई स्टार्स के नाम सामने आए थे। उनमे से एक कॉमेडियन भारती सिंह थीं।
क्या है पूरा मामला
एनसीबी ने कॉमेडियन के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी और इस दौरान टीम को ड्रग्स भी मिले थे। उनके घर से 86.5 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया था। ड्रग केस में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम सामने आया था, तो हर कोई हैरान रह गया था। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद हर्ष और भारती दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया था।
हालांकि, सिक्योरिटी मनी जमा करने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ से भारती और हर्ष को जमानत मिल गई थी। उसी साल एनसीबी ने एनडीपीएस की विशेष अदालत में यह करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी थी कि बचाओ पक्ष किसी भी सुनवाई में नहीं आ रहा है।
बेहतरीन कॉमेडियन हैं भारती सिंह
बता दें कि हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह कॉमेडियन है। दोनों ने कई शो में काम किया है। दोनों का अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आता है। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते है। भारती और उनके पति, हर्ष लिंबाचिया ने 3 अप्रैल 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दंपति ने उसका नाम लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया उर्फ गोल्ला रखा। भारती और हर्ष अक्सर अपने बेटे के बारे में बात करते हैं और अपने YouTube चैनल, LOL (लाइफ ऑफ़ लिम्बाचिया) पर अपने व्लॉग में उसकी झलकियां शेयर करते रहते हैं।
