टीवी की चुनिंदा पॉपुलर एक्ट्रेस चर्चा में रहती हैं। इनमें तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी और लाफ्टर क्वीन भारती सिंह का नाम शामिल है। अक्सर छोटे पर्दे के सितारे किसी ना किसी खुशी के मौके पर पार्टी करते रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों की पार्टी का एक इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों ही सी-फूड के लिए क्रेजी नजर आ रही हैं। खैर, लोगों को उनकी इस बात से नाराजगी हुई और इसके लिए तीनों की क्लास लगाई जा रही है।
भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच उनका सी-फूड यानी केकड़ा खाना बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके लिए भारती समेत उनकी दोस्त और एक्ट्रेस देबिना, तेजस्वी को भी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। तीनों ही पार्टी एंजॉय करती नजर आईं।
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर तीनों की पार्टी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और तीनों को ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, लोगों को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई भारती, देबिना और तेजस्वी केकड़ा यानी सी-फूड पार्टी में एंजॉय कर रही होती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरों पर लगातार टिप्पणी लोग करते नजर आ रहे हैं। गौर करने की बात है कि इस बार सभी को हंसाने वाली भारती सिंह भी लोगों के निशाने पर आ गईं।
यह भी पढ़ें: श्रेया घोषाल के ओडिशा वाले कॉन्सर्ट में भगदड़ वाले हालात, दो लोग बेहोश एक को आई चोट
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, देबिना मां सीता का रोल टीवी पर निभा चुकी हैं। इस वजह से लोगों को उनका जीव हत्या का प्रमोट करना पसंद नहीं आया। एक ने यह भी लिखा कि आप तो प्रेमानंद महाराज के पास जाती हैं। फिर आप जीव हत्या का पाप कैसे कर सकती हैं। हालांकि, उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो टीवी की इन पॉपुलर हसीनाओं को एक साथ देखकर खुश दिखाई दिए। खैर, ज्यादातर लोगों को इसी बात की हैरानी हो रही है कि टीवी की ये तीनों हसीनाएं इतनी बड़ी गलती कैसी कर सकती हैं, जिससे समाज में जीवों के प्रति गलत संदेश जा सकता है।
