भारती सिंह सबसे पसंदीदा कॉमेडियन में से एक हैं, जो अपनी कॉमेडी से हमें हंसा-हंसा कर लोटपोट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं। कॉमेडियन अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करती हैं। कुछ दिन पहले, लबूब डॉल्स का वायरल ट्रेंड इंटरनेट पर छाया हुआ था और भारती भी अपने बेटे गोला के लिए एक डॉल लाईं। हालांकि, जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि लबूब डॉल्स में नेगेटिव एनर्जी होती है और भारती सिंह ने भी ऐसा महसूस किया। उनका कहना है कि जब से ये डॉल उनके घर आई है उनका बेटा गोला बहुत ज्यादा शैतानी करने लगा है, इस कारण भारती ने लबूबू डॉल से छुटकारा पाने के लिए उसे जला दिया।

भारती सिंह ने अपने व्लॉग पर बताया कि उनके बेटे की लबूबू डॉल उनके घर में अजीबोगरीब और शरारती ऊर्जा ला रही है। हालांकि भारती को ऐसा सच महसूस होता है या फिर सिर्फ कंटेंट के लिए उन्होंने ऐसा किया ये तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अपने व्लॉग में ही उन्होंने लबूबू को जलाते हुए दिखाया। उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वो नहीं मानीं। उनके हाउस हेल्प रूपा ने भी कहा कि लबूबू डॉल का गोला पर अच्छा असर नहीं पड़ रहा है, उसे जला देना चाहिए।

लबूबू को जलाते वक्त भारती ने कहा, “वो पहले ऐसा नहीं था। अब वो इधर-उधर दौड़ता है, चीजें फेंकता है, चिल्लाता है, और सुनता नहीं है।” भारती ने बताया कि उनके बेटे के बर्ताव में पहले से बहुत ज्यादा बदलाव आ गए हैं और इसकी वजह लबूबू डॉल ही है।

जब वो लबूबू डॉल जला रही थीं तो उसमें आसानी से आग नहीं लग रही थी, हर्ष ने मजाक में कहा कि गुड़िया की बुरी आत्मा उसे जलने से रोक रही है। इसके बाद उन्होंने अखबार में लपेटकर डॉल को जलाया। जब वो जली तो भारती ने मस्ती में कहा कि आखिरकार भगवान की जीत हुई और बुराई की हार हुई।

भारती ने गुड़िया जलाने से पहले बताया कि अब वो रिस्क नहीं ले सकतीं, लोग उन्हें बार-बार कह रहे थे कि ये गुड़िया वाकई डरावनी लग रही थी। उन्होंने बताया कि जब भी वो अपने बैग पर गुड़िया टांगकर बाहर जाती थीं, तो लोग उन्हें रोककर पूछते थे कि ये चीज असल में क्या है। भारती ने बताया, “शायद मैंने जरूरत से ज्यादा रिएक्ट किया हो। शायद मैंने पैसे बर्बाद कर दिए। लेकिन मैं अब और रिस्क नहीं ले सकती। सब मुझे कहते रहे कि ये डरावनी लग रही है। यहां तक कि जब मैं इसे अपने बैग पर टांगती थी, तो अजनबी लोग रुककर पूछते थे कि ये क्या है।”