प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘भारत’ से दूरी बना ली है। फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने बीते शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि वह जल्द ही सलमान खान की हिरोइन की घोषणा करेंगे। बताया जाता है कि फिल्म मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी है। इसी बीच कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सुनील सलमान की अपकमिंग फिल्म के लिए हिरोइन का ऑडिशन देते हुए नजर आ रहे हैं।
मेकर्स प्रियंका के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं, वहीं सुनील ग्रोवर ने सलमान की हिरोइन बनने की ईच्छा सोशल मीडिया पर जाहिर की है। सुनील जो कि पहले से ही भारत फिल्म का हिस्सा हैं, उन्होंने ट्विटर पर एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन लिखा, नैन्नी की तरफ से वैंकेसी का ऐप्लिकेशन। क्लिप में ग्रोवर एक महिला के रोल में नजर आ रहे हैं। टीम भारत की ओर से सुनील की पोस्ट में फनी कमेंट्स किए गए हैं। अली अब्बास जफर ने लिखा- हाहा, तुम पागल हो सुनील ग्रोवर और हमेशा इसी तरह रहना, प्यार। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्वाटिंको स्टार प्रियंका चोपड़ा को कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस रिप्लेस कर सकती हैं।
Application for the vacancy from Nancy @aliabbaszafar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ngZQjJQ29V
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 27, 2018
Hahahahaha ….. you are mad @WhoSunilGrover … be like this always …love
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 28, 2018
‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री हैं। ‘भारत’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी लीड भूमिका में हैं। खबरों की मानें तो सलमान खान प्रियंका के ‘भारत’ को बीच में छोड़ने से काफी नाराज हैं। बताया जाता है कि सलमान अब प्रियंका के साथ किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्में ‘दबंग-3’ और ‘शेरखान’ भी जल्द ही फ्लोर पर आ सकती हैं।