बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग को निपटाया जा रहा है। ऐसे में सलमान खान और फिल्म के अन्य कलाकार अपने-अपने सीन्स को जल्दी निपटा रहे हैं। वहीं इस बीच खबर आई है कि फिल्म के शूटिंग सेट पर दिशा पाटनी घायल हो गईं। ‘भारत’ के लिए एक एक्शन सीन देते हुए एक्ट्रेस को चोट लग गई।
सोर्स के मुताबिक, दिशा पाटनी अपनी इस फिल्म के लिए भी काफी मेहनत कर रही हैं। अपने रोल में जान डालने के लिए एक्ट्रेस हर संभव कोशिश करती दिख रही हैं। ऐसे में शूटिंग करते वक्त एक एक्शन सीन के दौरान एक्ट्रेस के घुटने छिल गए और उन्हें चोट आ गई। बता दें, इस फिल्म में एक्ट्रेस के रोल को लेकर मेकर्स काफी सजग हैं। दिशा क्या किरदार निभा रही हैं इस बारे में अभी कोई भी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। आगे भी दिशा के रोल की कोई डिटेल लीक न हो इसके लिए कोशिशें जारी हैं।
बता दें, सलमान खान स्टारर फिल्म भारत साल 2019 में रिलीज होगी। सलमान की इस फिल्म में दिशा पटानी के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं। फिल्म में कैट और दिशा के अलावा तब्बू और टीवी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी हैं। सुनिल ग्रोवर फिल्म में एक बड़ी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं फिल्म को अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं।
दिशा ने साल 2015 में तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में दिखाई दीं। फिल्म में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था।


