Bharat Movie: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। सलमान फैन्स फिल्म देखने के लिए सुबह से सिनेमाघरों में जा रहे हैं। फिल्म जबरदस्त हिट होने की बात की जा रही है। अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग डे पर भी फिल्म करीब 40 करोड़ रुपए कमा सकती है। महंगे बजट की इस फिल्म को बनाने में यकीनन बहुत मेहनत लगी है। लेकिन गौर से देखें तो इस फिल्म के ट्रेलर में ही आपको कई खामियां नजर आ जाएंगी। जी हां, खामिया ऐसी जो हजम होने लायक नहीं हैं। देखें सलमान खान की भारत के इन चंद सीन्स में क्या से क्या हो गया और हम देखते ही रह गए:-

ट्रेलर में दिखाया जाता है कि भारत (सलमान खान) सर्कस में काम करते वक्त बाइक में सवार होता है। फिल्म में यंग भारत की इस फर्स्ट एंट्री में काफी झोल है। दरअसल, ट्रेलर में दिखाया जाता है जब सलमान खान बाइक पर बैठे होते हैं तो बाइक उस वक्त बिलकुल सीधी खड़ी नजर आती है। लेकिन दूसरे सीन में सलमान की बाइक अचानक टेढ़ी हो जाती है। अगले कैमरा एंगल में बाइक फिर सीधी हो जाती है।

दूसरे सीन में जैसे ही सलमान बाइक लेकर आग के गोले की तरफ बढ़ते हैं लगता ही नहीं है कि वह इतनी ऊंची छलांग लगाने वाले हैं। क्योंकि बाइक न तो ज्यादा स्पीड में होती है और न ही रास्ता इतना लंबा होता है। लेकिन जैसे ही बाइक आग की तरफ बढ़ती है तो सीन काफी अजब गजब हो जाता है।

तीसरे सीन में सलमान खान उर्फ भारत मौत के कुंए में दो गाड़ियों के बीच करतब दिखा रहे होते हैं। ऐसे में सलमान खान अपनी बाइक को छोड़ हवा में उछलते हैं लेकिन वापस बैठते आकर अपनी बाइक पर ही हैं। जबकि नोटिस करने वाली बात ये होती है कि सलमान की बाइक उस वक्त चल ही नहीं रही होती। तो वहीं बाइक की हेड लाइट के आगे सलमान का पैर होता है इस बात को तो कोई गौर ही नहीं करता!

अगले सीन में कैटरीना कैफ सलमान खान (भारत) को ये बता रही होती हैं कि ‘इस दफ्तर में चुनाव का नामांकन नहीं भरा जा रहा है’। ऐसे में भारत और उनके अजीज दोस्त (सुनील ग्रोवर) साथ में खड़े होते हैं लेकिन इस पूरे सीन में पल पल में सुनील और सलमान के कंधे की दूरी घटती-बढ़ती रहती है। हैरानी की बात तो तब होती है जब इन दोनों के बीच से शॉट लेकर कैटरीना को दिखाया जाता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)