Bharat Movie Review, Rating: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म को देखने के लिए फैन्स की भीड़ सिनेमाघरों का रुख कर रही है। ‘भारत’ फिल्म की कहानी साल 2014 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान, कैटरीना के अलावा जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही समेत अन्य स्टार्स भी हैं।
सलमान की फिल्म ‘भारत’ को लेकर ट्रेड पंडितों का कहना है कि यह स्मैस हिट साबित होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- ‘यह भावुक कर देने वाली यात्रा है। सलमान खान लाइफलाइन हैं। सलमान से उम्मीदें हैं तो कैटरीना ने जादू। अली अब्बास जफर का ह्यूमर और इमोशनल सीन कमाल के हैं।’ फिल्म को तरण ने पांच में से 4 स्टार्स दिए हैं। बता दें कि सलमान खान और अली अब्बास जफर एक साथ ‘भारत’ में तीसरी बार काम कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म में काम किया था।
Read: Bharat Movie Review in English
Highlights
भारत में सलमान के लुक के बारे में अली अब्बास ने कहा, यह (बुढ़ापे का लुक) मुश्किल था क्योंकि सलमान अभी भी दिल से 27 साल के ही हैं। हमने कई लुक पर उन पर ट्राय किये और उन्होंने कई लुक्स की सलाह दी। हम इस लुक में भी उनके चेहरे पर चार्म चाहते थे और यह सभी चीजें अच्छी तरह से हो गईं।
फिल्म समीक्षक कोमल नेहता भारत को लेकर लिखते हैं- मुझे नहीं लगता कि मैच के कारण भारत के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ेगा। यदि वर्ल्डकप महत्वपूर्ण है तो सलमान खान की फिल्म के चहेते भी दुनिया में लाखों हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की ज्योति शर्मा ने फिल्म भारत के बारे में लिखा- बीते कुछ सालों में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्में ट्यूबलाइट, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को दर्शकों ने नकार दिया था। त्योहार के वक्त रिलीज होने वाली फिल्मों से दर्शकों को बेहद उम्मीदें होती हैं। लेकिन भारत एक एंटरटेनर है। भारत का पहला सीन ही आपको रोने के लिए मजबूर करता है। इसके साथ ही फिल्म में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस भी है। सलमान खान के फैन्स इसे ईद ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
नम्रता जोशी ने 'द हिंदू' के लिए 'भारत' फिल्म के रिव्यू में लिखा है- भारत विभाजन के बाद अपने प्रियजनों से मुलाकात की घड़ी देखने लायक है। यह आपको भारत छोड़ने के बावजूद भी कुछ हद तक जोड़े रखती है। भारत के रूप में सलमान बताते हैं कि दुनिया में सात से अधिक कहानियां दुनिया में नहीं हैं। फिल्म का एक डायलॉग- देश लोगों से बनता है और लोगों की पहचान उनके परिवार से होती है। यह पूरी तरह से परिवार के प्रति प्यार और देश भावना को दिखाता है।
भारत को लेकर एक यूजर ने लिखा- पहला पार्ट शानदार है और दूसरे पार्ट में इमोशनल और अलग हो जाने वाले सीन हैं। आखिरकार भाई की वापसी हो गई। फिल्म ब्लॉकबस्टर है इसमें कोई संदेह नहीं।
भारत को लेकर लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म की समयसीमा से दिक्कत है। लोगों का कहना है कि फिल्म का दूसरा पार्ट थोड़ा लंबा है, लेकिन फिल्म अच्छी है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी भारत को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। कपिल ने लिखा- भारत आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान भाई, सुनील ग्रोवर पाजी, अली अब्बास जफर और पूरी टीम को मेरी ओर से बधाई ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म भारत को सिनेमाघरों में बंपर रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म के अबतक के ज्यादातर शोज हिट साबित हो रहे हैं। जबकि कुछ शोज पहले से ही सोल्ड आउट हो चुके हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सलमान खान अपनी लाइफ स्टोरी को इमोशन्स के साथ लेकर आएं हैं और कैटरीना सच्चा प्यार हैं। फिल्म के कई सीन आपको रोने के लिए मजबूर करते हैं। फिल्म में कैटरीना शानदार दिख रही हैं।
दर्शक लगातार फिल्म को लेकर रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिल्म शुरूआत से लेकर अंत तक पैसा वसूल है। फिल्म सलमान से ज्यादा अली अब्बास जफर का जादू चला है। इसके अलावा लोगों ने दिशा और सुनील ग्रोवर के अभिनय की भी तारीफ की है।
फिल्म समीक्षक रोहित जयसवाल ने लिखा- आने वाले सालों में भारत को याद किया जाता रहेगा। यह सलमान खान की सबसे शानदार फिल्मों में से एक होगी। अली अब्बास जफर ने शानदार काम किया है। एक बार फिर से सलमान के प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाइए। एक्टिंग के मामले में उनकी बेस्ट फिल्म है।
सलमान खान के एक फैन लिखा- बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स बनाने के लिए सलमान खान का नाम ही काफी है। भारत भारतीय सिनेमा पर राज करेगी।
भारत फिल्म के लिए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सलमान खान ने अपने रोल को बेहद गंभीरता से अदा किया है। हर रूप में सलमान खान ने कमाल किया है। वहीं दिशा पाटनी ने भी अपने डांस मूव्स से दिल जीत लिया है।
सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। लोग सिनेमाघरों के बाहर टिकट के लिए कतार में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
सोहेल खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- सलमान खान ने सभी रूपों में कमाल किया है। बजरंगी भाईजान के बाद सबसे ज्यादा कमाल भारत के इमोशनल सीन में हुआ है। यह फिल्म सभी को अपने परिवार, दोस्तों, भाई-बहन, बच्चों और पार्टनर्स के साथ में जरूर देखनी चाहिए।
सिनेमाघरों के अंदर से फैन्स अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- भारत का अभी पहला हाफ पूरा हुआ है। बस इतना ही कह सकता हूं कि फिल्म 300 करोड़ की कमाई करेगी। कोई रोक सके तो रोक ले। भाई मजा आ गया कसम से।
Viacom18 के पूर्व सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर लिखा- सलमान खान की भारत देखी। सलमान खान ने अपना बेस्ट दिया है। कैटरीना कैफ ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अली अब्बास से खूबसूरत तरीके से डायरेक्शन किया है। फिल्म पैसा वसूल है।
'भारत' फिल्म के मार्निंग के शोज में भी दर्शक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। पहले दिन की मार्निंग शोज में पटना के सभी शोज सोल्ड आउट हो चुके हैं। ऐसा ही हाल भुवनेश्वर, गुहावटी और जम्मू के भी सभी शोज सोल्ड आउट हो चुके हैं। माना जा रहा है कि फिल्म 100 प्रतिशत परफॉर्मेंस ओपनिंग डे पर दे सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने एक ट्वीट में लिखा- भारत ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरूआत की है। फिल्म के अर्ली मार्निंग शोज में 60-65 प्रतिशत भीड़ पहुंची। फिल्म के आज की एडवांस बुकिंग जबरदस्त है। ईद के मौके पर फिल्म रिकॉर्ड्स बनाने के लिए तैयार है।
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स राज बंसल ने भारत को लेकर अपने रिएक्शन में लिखा- सलमान खान की भारत से जितनी उम्मीद थी, वैसा ही फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं। राज के ट्वीट के जवाब में कई यूजर्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।
एक्ट्रेस पलक ने लिखा- भारत को अभी देखा। एक आदमी के साथ पूरे देश की यात्रा है। फिल्म को देखें और इसका अनुभव उठाएं। फिल्म फन और लाफ्टर से फुल है। सलमान खान की भारत को लेकर बी-टाउन के सेलेब्स भी काफी उत्साहित हैं।