Bharat Movie Review and Rating: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सलमान खान कई अलग-अलग रूपों में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का भी एक सीन दिखाया गया है। वहीं कभी सलमान नेवी की वर्दी पहने देश की सेवा करते हुए नजर आते हैं तो कभी कोयला की खान में मजदूर बने दिखते हैं। फिल्म के ट्रेलर से भारत फिल्म की कहानी ज्यादा स्पष्ट तो नहीं होती है, लेकिन अलग-अलग रूप में नजर आ रहे सलमान को देखकर ‘भारत’ पूरी कहानी को जानने के लिए उत्साहित जरूर करती है।
किरदार- ‘भारत’ फिल्म में सलमान खान ने ‘भारत’ नाम के एक शख्स का रोल अदा किया है। जो किसी मिशन पर है, लेकिन उस मिशन का खुलासा ट्रेलर में नहीं होता है। वहीं कैटरीना कैफ भी सर मैडम के रोल में नजर आ रही हैं। कैटरीना-सलमान के अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर और दिशा पाटनी भी लीड भूमिका में हैं।
Bharat Movie Review, Rating, Box Office Collection LIVE Updates:
फिल्म के गाने- अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भारत’ का पहला गाना ‘स्लो मोशन’ रिलीज किया गया था। इस गाने में सलमान और दिशा डांस करते हुए नजर आए। यह गाना एक फन नंबर है, जिसमें आज की यूथ को टारगेट किया गया है। वहीं फिल्म का दूसरा गाना ‘चाशनी’ भी एक रोमांटिक ट्रैक है। यह गाना सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ के गाने ‘जग घुमया’ से मिलता-जुलता है। वहीं फिल्म का तीसरा गाना Aithey Aa, चौथा गाना जिंदा, पांचवा गाना आया न तू और छठवां गाना Thap Thap है। हालांकि ‘भारत’ फिल्म का गाने लोगों के बीच पॉपुलर तो हुए लेकिन जुबान पर चढ़ने पर नाकामयाब रहे।
एक्टिंग- सलमान खान और कैटरीना कैफ ने ‘भारत’ फिल्म में अपने रोल के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। कैटरीना-सलमान की जोड़ी दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है और दोनों के बीच केमेस्ट्री भी शानदार है। ऐसे में भारत के ट्रेलर में भी दोनों की जोड़ी में केमेस्ट्री भरपूर है। फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘भारत बॉक्स’ ऑफिस पर धमाल मचाएगी।