सोनी एंटरटेनमेंट टीवी के शो भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में युवा महाराणा प्रताप की भूमिका में नजर आने वाले फैजल खान के करियर की शुरूआत एक डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस के साथ हुई थी। इस शो में फैजल ने मात्र 13 साल की उम्र में ऑडिसन दिया था। ऑडिशन देने के बाद न केवल उन्हें शो में एंट्री मिली बल्कि उन्होंनें इसे जीता भी। उन्होंने इसके साथ ही डांस का सुपरस्टार्स और डीआईडी डांस का टशन में भी भाग लिया था। फैजल को शोहरत भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप से मिली जिसमें उन्होंनें युवा महाराणा प्रताप की भूमिका अदा की। इसके लिए फैजल को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स और इंडियन टेली अवार्ड्स में बेस्ट चाइल्ड एक्टर्स के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
खान के पिता एक रिक्शा चालक थे। अगस्त 2105 में फैजल ने डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में भी भाग लिया और शो के अब तक के सबसे युवा विजेता बनकर उभरे। फैजल ने डांस श्रीकांत अहीर नाम के अपने शिक्षक से सीखा। फैजल का अपनी शूटिंग के लिए शेड्यूल इतना बिजी रहता है कि जब वो 10 वीं क्लास में थे तब उनके शिक्षक सेट पर ही पढाने के लिए आते थे। ऋतिक रोशन और शाहरुख खान फैजल के पसंदीदा एक्टर हैं। अन्य स्टार्स की तरह फैजल भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। फैजल के इंस्टाग्राम एकाउंट को देखकर लगता है कि वो दोस्ताना स्वभाव के हैं। वो लगातार अपने दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और फोटो के साथ पोस्ट करते हैं।
ऐसी ही है एक पोस्ट है जिसमें वो अपने बचपन के एक दोस्त रोहन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसमें वो और उनका दोस्त अंडरवियर में नजर आ रहे हैं। दोनों ने पूरे शरीर में साबुन लगा रखा है। फैजल ने कैप्शन दिया है,” मैं इस फोटो को पोस्ट करते वक्त यादों में खो गया हूं। मेरे प्यारे दोस्त @rohan हैप्पी बर्थडे । उनकी इस पोस्ट को 33 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैा
अपनी एक और दोस्त अशनूर के जन्मदिन पर भी फैसल ने कुछ इसी तरह का पोस्ट किया है।
फैसल खान अंतिम बार खतरों के खिलाड़ी 7 में दिखे थे।
