Bharat Box Office Collection Prediction Day 1: कैटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘भारत’ को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देशभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर सकती है। माना जा रहा है कि फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने भारत की पहली दिन की कमाई को लेकर कहा, ”फिल्म ने फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज बनाया हुआ है। ऐसे में अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 35-40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। सलमान खान की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है, जिसके कारण फिल्म ओपनिंग डे पर धमाका कर सकती है।”
वहीं ट्रेड पंडित गिरिश जौहर ने कहा, ”हां, भारत-साउथ अफ्रीका मैच बेशक भारत की कमाई पर असर डालेगा। हालांकि भारत की कमाई इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। ऐसा भी संभव हो सकता है कि दर्शक कहें कि पहले फिल्म देख लेते हैं और कल फिल्म देख लेते हैं।”
गिरिश ने आगे कहा, ”यदि फिल्म को अच्छे रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी अच्छी मिलती है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। अब दर्शकों की पसंद बदल गई है। अब वह केवल क्वालिटी कंटेंट ही देखना चाहते हैं। दर्शकों को चारों-तरफ से कंटेंट ही मिल रहा है। ‘सिंबा’, ‘टोटल धमाल’ मसाला एंटरटेनमेंट साबित हुई हैं।”