Bharat Box Office Collection Day 7: सलमान खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस के किंग हैं। ईद के मौके (5 जून) सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने महज पांच दिनों में ही 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत को लेकर लोगों की निगाहें 200 करोड़ पर टिकी हुई हैं। फिल्म ने मंडे टेस्ट (10 जून) पास करते हुए मंगलवार (11 जून) को भी अच्छी कमाई करने में सफल रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, भारत ने मंगलवार को 8 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 167 करोड़ 60 लाख रुपए हो गया है।

4700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘भारत’ इस साल की अबतक दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जबकि कमाई के मामले में पहले नंबर पर विक्की कौशल की ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ विराजमान है। इसके अलावा भारत साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई है। ‘भारत’ को पब्लिक के अलावा क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और तब्बू भी लीड भूमिका में हैं।

Live Blog

Highlights

    13:50 (IST)12 Jun 2019
    फिल्मों की कमाई

    साल 2019 की टॉप-10 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई। सलमान खान स्टारर फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर ही टिकी रह सकती है।

    12:49 (IST)12 Jun 2019
    फिल्म की कमाई को लेकर अनुमान

    ट्रेड पंडितों का कहना है कि उम्मीद है विक्की कौशल की फिल्म उरी कमाई के मामले में पहले नंबर पर विराजमान रह सकती है। जबकि भारत दूसरे स्थान पर बनी रहेगी। साल 2016 में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने पहले वीक में 91 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

    12:10 (IST)12 Jun 2019
    मंगलवार की कमाई

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, भारत ने मंगलवार को 8 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 167 करोड़ 60 लाख रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि फिल्म आठवें दिन की कमाई को मिलाकर 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

    11:46 (IST)12 Jun 2019
    सलमान रच रहे इतिहास

    सलमान खान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर कमाई से नए-नए बेंचमार्क सेट कर रही है। सुपरस्टार के करियर में अबतक उनकी 3 तीन फिल्में 300 करोड़, 2 फिल्में 200 करोड़ और 9 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार चुकी हैं।

    11:18 (IST)12 Jun 2019
    सुनील ग्रोवर के दिल की बात

    फिल्म को लेकर सुनील ग्रोवर ने कहा, ''मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को खुशनसीब मानता हूं। पहली यह कि इसमें सलमान खान हैं और दूसरा इसलिए इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म के स्टोरी और प्रोड्क्शन की वैल्यू है। भारत की टीम के साथ छह महीने काम करने का अनुभव शानदार रहा है।''

    10:58 (IST)12 Jun 2019
    लाइफटाइम कलेक्शन

    ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म के पहले वीक की कमाई को देखने के बाद उसके लाइफटाइम कलेक्शन का अंदाजा लगाना आसान होगा। माना जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कुल कमाई कर सकती है।

    10:36 (IST)12 Jun 2019
    कैटरीना बोलीं- दिल के करीब कुमुद

    कैटरीना कैफ ने भारत में अपने रोल के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा- कुमुद रैना हमेशा मेरे दिल के करीब है। मैं हमेशा इस अनुभव को याद करूंगी। टीम के सभी साथियों ने इस फिल्म को पूरी शिद्दत से बनाया है। मुझे हर दिन स्पेशल महसूस होता था।

    10:16 (IST)12 Jun 2019
    टॉप-5 फिल्में

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साल 2019 की कमाई के मामले में टॉप-5 फिल्मों की लिस्ट साझा की है। पहले नंबर पर उरी, दूसरे स्थान पर भारत (कमाई जारी), तीसरे स्थान पर केसरी, चौथे नंबर पर टोटल धमाल और पांचवें नंबर पर गली बॉय विराजमान है।

    09:55 (IST)12 Jun 2019
    पहले वीक की कमाई पर निगाहें टिकीं

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- भारत को लेकर निगाहें अब 175 करोड़ पर टिकी हुई हैं। साथ ही देखना होगा कि फिल्म ने पहले वीक में कितनी कमाई की। वर्ल्डकप मैच के चलते भी फिल्म ने रविवार (16 जून) को ठीक-ठाक कमाई की थी।

    09:40 (IST)12 Jun 2019
    भारतीय क्रिकेटर्स ने देखी भारत

    भारतीय खिलाड़ियों एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और केएल राहुल ने वर्ल्डकप के बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर यूके में सलमान खान की भारत को देखा।

    09:35 (IST)12 Jun 2019
    मंगलवार को कमाई में गिरावट?

    ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर के मुताबिक, भारत की कमाई में सोमवार की तुलना में मंगलवार को करीब 10-12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।