Bharat Box Office Collection Day 6: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का दर्शकों को कब से इंतजार था। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में आई। इसके बाद फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया। जी हां, फिल्म ने 5 दिन में 150 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन जी भर कर कमाई की। ओपनिंग डे पर ‘भारत’ ने कमाए थे 42.30 करोड़ रुपए। गुरुवार को फिल्म ने कमाए 31 करोड़ रुपए। शुक्रवार को फिल्म की कमाई हुई 22.20 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म की कमाई में फिर इजाफा हुआ और ‘भारत’ ने कमाए 26.70 करोड़ रुपए। इसके बाद रविवार को भी फिल्म ने 27.90 रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने सोमवार को 9.20 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म ने टोटल 159.30 करोड़ रुपए कमा डाले।
शानदार शुरुआत के साथ ही ‘भारत’ लगातार सिनेमाघरों में जगमगा रही है। अब आने वाले वीकेंड में भी फिल्म इतनी ही जबरदस्त तरीके से कमाई करेगी तो जरूर कोई और नया रिकॉर्ड बना पाएगी। बताते चलें सलमान खान की ये फिल्म साल 2019 की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने अब तक (5ठें दिन में) सबसे ज्यादा कमाई की है।
#Bharat eyes ₹ 175 cr+ in its *extended* Week 1… Wed 42.30 cr, Thu 31 cr, Fri 22.20 cr, Sat 26.70 cr, Sun 27.90 cr, Mon 9.20 cr. Total: ₹ 159.30 cr. India biz… The crucial World Cup cricket match [#INDvPAK #CWC19] will make a big dent in biz on coming Sun [16 June].
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2019


फिल्म पहले हफ्ते में धमाकेदार कमाई कर रही है। वहीं अब दूसरे हफ्ते में एंटर होते ही 'भारत' का कलेक्शन घटेगा या बढ़ेगा, इस बारे में जानना काफी दिलचस्प है।
अच्छी कमाई करने की खबर के बाद फैंस 'भारत' को 'बॉक्स ऑफिस का बाप' कह रहे हैं।
फिल्म भारत साल 2019 की ऐसी फिल्म बन गई है जिसने सेकेंड हाइयस्ट कमाई की है। पहले नंबर पर विकी कौशल की फिल्म 'उरी' रही। दूसरे नंबर पर 'भारत' तीसरे नंबर पर 'केसरी'। चौथे नंबर पर टोटल धमाल और पांचवे नंबर पर 'गली बॉय'ने अपना दबदबा कायम रखा।
'भारत' फिल्म ने बना डाला ये रिकॉर्ड
फिल्म भारत 200 करोड़ के आंकड़े को छूने की तैयारी में है। जी हां सोमवार को फिल्म ने ऐसी धमाकेदार कमाई की फिल्म का कलेक्शन अब हो चुका है- 159.30 करोड़ रुपए।
सलमान खान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है। वहीं ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि आगे भी यह फिल्म अच्छा कारोबार करेगी।
सलमान खान की 'भारत ' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। गर्मी के बावजूद लोग सिनेमाघरो में इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। सलमान खान के फैंस को उनकी किसी भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस फिल्म के आने से उनके फैंस काफी मात्रा में थिएटर पहुंच रहे हैं। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग इसे देश के जज्बे की कहानी बता रहे हैं।
सलमान खान की फिल्म 'भारत' की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रही है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। इस फिल्म को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग डे पर भी सलमान खान की फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म जरूर कोई नया इतिहास रच सकती है।
सलमान खान अपने फैंस को ध्यान में रख कर फिल्में बनाते हैं। ऐसे में ईद के मौके पर सलमान खान ने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे पूरा परिवार साथ बैठ कर देख सकता है। ऐसे में सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स ने एक ट्वीट में लिखा- इस साल की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म भारत को बॉक्स ऑफिस पर प्यार और सराहना दोनों मिल रही है।
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई-प्रोफाइल विश्व कप मैच था। ऐसे में ट्रेड पंडित अंदाजा लगा रहे थे कि फिल्म के कलेक्शन पर इसका असर जरूर पड़ेगा। लेकिन 'भारत' ने इस दौरान भी शानदार पारी खेली और कमाल का कलेक्शन किया।
चार दिन के अंदर सलमानखान की 'भारत' ने 100 करोड़ रुपए कमाने का रिकॉर्ड स्थापित किया था। अब सिनेमाघरों में दर्शकों की बढ़ती तादात को देखते हुए अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि आने वाला वीकेंड भी धमाकेदार कमाई वाला होने वाला है।
सलमान खान की फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी है। ऐसे में सलमान खान के फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि ये आंकड़ा जल्द ही 200 करोड़ बनने में भी देर नहीं लगाएगा। सलमान की फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।
कुछ लोग सोशल मीडिया पर सलमान की फिल्म पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नॉर्मल ऑडियंस इस फिल्म को कैसे देख सकती है.
सलमान खान की फिल्म के गाने फैंस के बीच जबरदस्त हिट हो चुके हैं। कैटरीना और सलमान पर फिल्माया गाना - 'ऐथे आ' और दिशा पाटनी के साथ सलमान का गाना- 'स्लो मोशन' बच्चे-बच्चे की जुबान पर है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म 'भारत' को अपने वन वर्ड रिव्यू में 'स्मैश-हिट' बताया है। साथ ही इस फिल्म को 4 स्टार्स के साथ नवाजा है। तो वहीं ऑडियंस को तो फिल्म पसंद आई ही है। ऐसे में 'भारत' की बॉक्स ऑफिस पर चांदी-चांदी हो रही है।
सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी को धमाकेदार एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी कहा जा रहा है। सलमान खान अब्बास के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पहले दिन ही सिनेमाघरों में जब सलमान फैंस पहुंचे तो थिएटर्स में फैंस खचाखच भर गए थे। इतना ही नहीं 'भारत' को लोगों ने इतना एंजॉय किया कि फिल्म के हर गाने में फैंस अपनी सीटों से उठ कर नाचते दिखे। तो वहीं सिनेमाहॉस में सीटियों की गूंज बजने लगी थीं। इतने दिलचस्प अंदाज से फैंस ने सलमान का स्वागत किया था।
फिल्म की सफलता देखते हुए सलमान खान के फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि 'भारत' साल 2019 की सबसे बेहतरीन फिल्म है। फिल्म को सुपर हिट बताया जा रहा है। फिल्म ने अब तक जितनी कमाई की है उसे देख सलमान के चाहने वाले बहुत खुश हैं। ऐसे में सलमान खान को बधाइयां दी जा रही हैं।