Bharat Box Office Collection Day 4: ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद साल के बाद सलमान खान, कैटरीना कैफ और फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की जोड़ी की फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई है। फिल्म ने ईद के मौके पर 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सलमान खान का एक बार फिर से जादू चला है और फिल्म पूरे देशभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है। ‘भारत’ ने महज 4 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारकर एक नया इतिहास बनाया है।

फिल्म ‘भारत’ ने ओपनिंग डे (5 जून) पर 42 करोड़ 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। इसी के साथ भारत ने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (40 करोड़ 35 लाख रुपए) को मात देते हुए सलमान के करियर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ‘भारत’ ने ईद की छुट्टी के बाद वीक डेज में भी धमाकेदार कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन (6 जून) 31 करोड़ और तीसरे दिन (7 जून) 22 करोड़ 20 लाख रुपए का बिजनेस किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म शनिवार ( 8 जून) को 26 करोड़ 70 रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 122 करोड़ 20 लाख रुपए हो गया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    14:57 (IST)09 Jun 2019
    टीम ने दर्शकों को कहा शुक्रिया

    भारत को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार मिल रहा है। ऐसे में भारत फिल्म की टीम ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। टीम ने लिखा- आपके लगातार मिल रहे प्यार और भारत को स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया

    14:20 (IST)09 Jun 2019
    सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म

    सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स ने एक ट्वीट में लिखा- इस साल की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म भारत को बॉक्स ऑफिस पर प्यार और सराहना दोनों मिल रही है।

    13:57 (IST)09 Jun 2019
    एडवांस बुकिंग को भी अच्छा रिस्पॉन्स

    ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म भारत की कमाई में पांचवें दिन 10-15 प्रतिशत की उछाल देखने को मिल सकती है। फिल्म के मार्निंग और दोपहर के शोज शनिवार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

    13:27 (IST)09 Jun 2019
    अली अब्बास जफर ने किया कमाल

    ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर के मुताबिक, 'अली अब्बास जफर ने अपने करियर की शुरूआत में ही 5 सफल फिल्में दी हैं।' भारत फिल्म की सफलता में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म के निर्देशक की भी तारीफ हो रही है।

    13:04 (IST)09 Jun 2019
    राज बंसल की बात

    ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल ने एक ट्वीट में लिखा- सभी फिल्में 300 करोड़ का प्यापार नहीं कर सकती हैं। सभी फिल्में हिट भी नहीं हो सकतीं। आपको यह बात समझनी होगी। फिल्म के ओपनिंग डे से ही कयास लगाना ठीक नहीं। सलमान खान की फिल्म ने पहले वीक में जो किया, वह ज्यादातर स्टार्स की फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन होता है। यह आज के नंबर वन हैं।

    12:42 (IST)09 Jun 2019
    मारेगी 150 करोड़ के क्लब में एंट्री?

    ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर तनेजा ने एक ट्वीट में लिखा- भारत अब पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

    12:20 (IST)09 Jun 2019
    चौथे दिन की कमाई

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर रॉक किया है। फिल्म ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स पर धमाल मचाया है। फिल्म ने शनिवार को 26 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 122 करोड़ 20 लाख रुपए हो गया है।

    11:59 (IST)09 Jun 2019
    विदेश में भी धमाल

    सलमान खान की फिल्म भारत में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है तो वहीं यूएसए में फिल्म ने चौथे दिन 1 मिलियन डॉलर की कमाई की है। ऐसे में पता चलता है कि फिल्म का धमाल इंडिया के अलावा विदेश में भी जारी है।

    11:32 (IST)09 Jun 2019
    भारी बढ़ोत्तरी?

    ट्रेड पंडित सुमित कादेल के मुताबिक, भारत के शुरूआती ट्रेंड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म शनिवार को 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। फिल्म की कमाई में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

    11:05 (IST)09 Jun 2019
    सलमान ने बनाया ये रिकॉर्ड

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के एक ट्वीट के मुताबिक, सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनकी 14 फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है।

    10:59 (IST)09 Jun 2019
    शोज मचा रहे धमाल

    फिल्म भारत के शोज सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रिलीज के चौथे दिन के बाद भी फिल्म के शोज में कोई गिरावट नहीं आई है। रविवार की कमाई फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

    10:41 (IST)09 Jun 2019
    चौंका देंगे कमाई के आंकड़े

    सूत्रों के मुताबिक, भारत फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल लिखते हैं- शनिवार के कमाई के आंकड़े लोगों को चौंका देंगे।

    10:18 (IST)09 Jun 2019
    शुरूआती रूझानों के मुताबिक

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, भारत ने इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। शुरूआती रूझानों के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 26 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 122 करोड़ रुपए के करीब हो गया है।

    09:55 (IST)09 Jun 2019
    विदेश में जलवा

    सलमान खान की फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। वहीं फिल्म भारत के अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने चौथे दिन न्यूजीलैंड में 33 करोड़ 96 लाख रुपए की कमाई की है।

    09:22 (IST)09 Jun 2019
    चौथे दिन कमाई में उछाल

    फिल्म एनालिस्ट गिरिश जौहर ने एक ट्वीट में लिखा- फिल्म की कमाई में चौथे दिन करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। शनिवार का दिन भारत के लिए रहा है और अब उम्मीद है कि फिल्म रविवार को अच्छी कमाई करेगी। सोमवार का दिन फिल्म की कमाई के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

    09:05 (IST)09 Jun 2019
    सलमान ने कर दिया खुद को फिर से साबित

    सलमान खान ने भारत फिल्म के 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड सेट किया है। सलमान की 14 फिल्में 100 करोड़ क्लब और तीन फिल्में 300 करोड़ और दो फिल्में 200 करोड़ रुपए की कमाई कर इतिहास रच चुकी हैं।