Bharat Box Office Collection Day 2: अली अब्बास जफर ने बार फिर से खुद को ‘भारत’ के जरिए साबित कर दिया है। 5 जून यानि ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेड पंडितों का फिल्म की कमाई को देखकर कहना है कि ‘भारत’ को बॉक्स ऑफिस पर रोक पाना मुश्किल है। भारत ने ओपनिंग डे पर 42 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की थी। इसी के साथ यह फिल्म साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। ‘भारत’ ने दूसरे दिन करीब 31 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने महज दो दिनों में 73 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई कर ली है।
शुक्रवार की कमाई को मिलाकर फिल्म जानकारों का कहना है कि फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। ‘भारत’ को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने कहा है कि फिल्म वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रहेगी। ‘भारत’ हिंदी फिल्मों में 2019 की सबसे बड़ी रिलीज है। ऐसे में फिल्म को 4700 स्क्रीन्स पर भारत में रिलीज किया गया है। फिल्म की कमाई से खुश सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है।


ट्रेड एनालिस्ट राहुल वर्मा ने लिखा- भारत सिंगल स्क्रीन्स पर पूरे भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ड्रामा ओरिएंटेड फिल्म को लेकर भी लोगों के बीच काफी क्रेज है। फिल्म के तीसरे दिन की कमाई से हमें इसके लाइफटाइम कलेक्शन का आइडिया मिलेगा।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- आखिरकार भारत को देखा और मैं सोच भी सकता कि फिल्म को लोग क्यों पसंद नहीं कर रहे हैं। यह शानदार है। कॉमेडी, फैमिली ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है जो आपको रोने के लिए मजबूर करती है। हेटर्स को इग्नोर करें।
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत में इस जोड़ी की जमकर तारीफ हो रही है। दोनों स्टार्स के अलावा लोग फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर की भी जमकर सराहना कर रहे हैं।
फिल्मों के जानकार सिद्धार्थ माथुर लिखते हैं- शुक्रवार को भी भारत के मार्निंग शोज में कोई कमी नहीं आई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी है। शुक्रवार को फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने एक ट्वीट में लिखा- भारत के शुक्रवार के मार्निंग शोज बिल्कुल गुरूवार वाले शोज की तरह परफॉर्म कर रहे हैं। कोई भी गिरावट नहीं आई है। शो की एडवांस बुकिंग भी अच्छी है। फैमिली आडियंस दोपहर वाले शोज के लिए आ रहे हैं। तीसरा दिन भी अच्छा होगा।
सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी। जानिए साल 2010 से 2019 तक की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल-
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के एक ट्वीट के मुताबिक, भारत को लेकर ऐसी उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म की कमाई को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म वीकेंड में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
शुक्रवार यानि वर्किंग डे होने पर भी भारत को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन भी लगातार सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं।
Today saw #Bharat movie !! @BeingSalmanKhan you've done a swell job. I was stunned to see this movie !! From storyline to the characters to everything was perfect. Take a bow @WhoSunilGrover आप तो इस फिल्म में सोने पे सुहागा थे.
There wasn’t even a single second of boredom !! pic.twitter.com/q9cP5z2cnW
— SORRU SINGH ⚡ (@ImsorruSingh) June 6, 2019
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के एक ट्वीट के मुताबिक, पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, दूसरा दिन भी शानदार साबित हुआ। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि सलमान खान की भारत की कमाई में दूसरे दिन 25-30 प्रतिशत की गिरावट होगी। हालांकि वर्किंग डे होने के चलते इसकी पूरी उम्मीद पहले से ही थी।
सलमान खान की फिल्म को लेकर दर्शक अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि भारत सल्लू भाई की बजरंगी भाईजान के बाद बेस्ट रिलीज है। वहीं एक अन्य फैन लिखते हैं- फिल्म पैसा वसूल है, सुनील ग्रोवर ने क्या रोल अदा किया है।
सलमान खान की भारत पूरे देशभर में धूम मचा रही हैं। फिल्म का जलवा नार्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट तक जारी है। अलग-अलग राज्यों में जानिए फिल्म की कमाई-
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, भारत ने ईद की छुट्टी के बाद भी दूसरे दिन धमाकेदार कमाई की है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन नॉर्मल गिरावट देखने को मिली है। फिल्म के शाम और रात के शोज में अच्छी भीड़ देखने को मिली। कुल मिलाकर दूसरे दिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 73 करोड़ 30 लाख रुपए हो गया है।
फिल्म समीक्षक फरदीन लिखते हैं- भारत लगातार बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वर्किंग डे होने के चलते गुरूवार की कमाई में थोड़ी गिरावट हो सकती है। पूरी संभावना है कि आज की कमाई को मिलाकर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारेगी। अभी भी शनिवार और रविवार बाकि हैं। हो सकता है इतिहास लिखा जाए।
अनुपमा राग ने एक ट्वीट में लिखा- ग्रेट एक्शन। सलमान खान की फिल्म एंटरटेनमेंट, प्यार और त्याग से भरपूर है। सलमान खान ने एक फिर ने आग लगाई है।
पत्रकार हिमेश मनकंद ने लिखा- ऐसा लगता है कि भारत के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 30 करोड़ और जुड़ने वाले हैं। फिल्म को देखने के लिए पूरे भारत में लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। दूसरे दिन भी फिल्म मजबूती के साथ खड़ी रही।
फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान के अलावा सुनील ग्रोवर ने भी अहम रोल अदा किया है। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सुनील ग्रोवर (जो कि विलायती के रोल में हैं) बहुत अच्छे हैं और साबित किया है, किस तरह से लाइफ में अच्छे दोस्ती की जरूरत होती है।
भारत फिल्म में सलमान खान की मां का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरों को साझा किया है। देखें ये तस्वीरें-
फिल्मों के जानकार राज बंसल लिखते हैं- भारत के लिए शुक्रवार एसिड टेस्ट है। यदि फिल्म यह टेस्ट पास कर लेती है तो यह बड़ी हिट साबित होगी।
बॉलीवुड अभिनेता साकिब सलीम ने ट्वीट में लिखा- सलमान खान भाई और पूरी टीम को शानदार ओपनिंग के लिए बधाई और भी मजेदार चीजें आना बाकी हैं। जैसे ही समय मिलता है मैं फिल्म को देखूंगा।
ट्रेड पंडित गिरिश जौहर के मुताबिक, यह उम्मीद से थोड़ा ज्यादा है। भारत के दूसरे दिन की कमाई में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि अभी भी वीकेंड का आना बाकी है।
ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल ने लिखा- मैं उन क्रिटिक्स के साथ सहमत नहीं हूं जो फिल्म को 1 या दो स्टार्स दे रहे हैं। हालांकि यह अपनी निजी पसंद हो सकती है। जो लोग कह रहे हैं कि भारत 150-160 के अंदर ही खत्म हो जाएगी। इसका हाल ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की तरह होगा तो आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आप अंधभक्त हो चुके हैं।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने लिखा- भारत ने दूसरे दिन भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। गुरूवार को फिल्म 25 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में सफल रही है। यदि फिल्म के नाईट शोज ने बेहतर प्रदर्शन किया तो फिल्म की कमाई का आंकड़ा 30 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में लिखा- शुरूआती रूझानों के मुताबिक भारत ने दूसरे दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने वर्किंग डे पर अच्छी पकड़ बना कर रखी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में इस साल रिलीज हुई टॉप 5 फिल्मों (ओपनिंग डे की कमाई पर) के बारे में जानकारी दी है। भारत ने पहले दिन 42 करोड़ 30 लाख, दूसरे नंबर पर कलंक 21 करोड़ 60 लाख, तीसरे नंबर पर केसरी 21 करोड़ 6 लाख, चौथे नंबर पर गली बॉय 19 करोड़ 40 लाख और टोटल धमाल पांचवें नंबर पर 16 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई के साथ विराजमान है।