Bharat Box Office Collection Day 1: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ ईद (5 जून) के मौके पर रिलीज हो चुकी है। भारत के जरिए सलमान ने अपने फैन्स को परफेक्ट ईदी दी है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच का उत्साह है। यही कारण है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की ‘भारत’ ने रिलीज वाले दिन 42 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में सलमान खान की यह फिल्म उनके अबतक के करियर की ओपनिंग डे पर सबसे बड़ी साबित हुई है।
फिल्म के बज को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म रविवार यानि वीकेंड तक 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। वहीं फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर चर्चा है कि फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
सलमान के करियर की अबतक की बड़ी हिट
भारत से पहले सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन 40 करोड़ 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
#Bharat hits the ball out of the park on Day 1…
Emerges Salman’s biggest #Eid opener, surpassing Day 1 biz of #Sultan [₹ 36.54 cr].
Emerges Salman’s *biggest opener ever, surpassing Day 1 biz of #PremRatanDhanPayo [₹ 40.35 cr].— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
सलमान-कैटरीना और अली अब्बास जफर की सबसे बड़ी ओपनिंग
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं। दोनों की जोड़ी की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई की है। पहले दिन की कमाई के साथ भारत सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इसके पहले यह रिकॉर्ड टाइगर जिंदा है के नाम था।
साल की दूसरी बड़ी ओपनर
भारत साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम का नाम दर्ज है। इस फिल्म ने पहले दिन 53 करोड़ के करीब कमाई की थी।
2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर
साल 2019 में अबतक रिलीज हुई फिल्मों में से भारत दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इसके पहले कलंक ने पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख और केसरी ने 21 करोड़ 60 लाख, गली बॉय ने 19 करोड़ 40 लाख और टोटल धमाल ने 16 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बज के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- ‘फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर नार्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट के सभी सिनेमाघरों में चर्चा है। फिल्म ने पहले दिन अच्छा स्कोर खड़ा किया है।’ एक अन्य ट्वीट में तरण ने लिखा- ‘भारत ने ‘सुल्तान’ (ईद के मौक पर रिलीज) के पहले दिन के कलेक्शन (36 करोड़ 54 लाख) को भी पार कर लिया है। दबंग खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया था।’