Bharat Box Office Collection Day 1: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत ने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ओपनिंग डे पर दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने रिलीज वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ सलमान की फिल्म ने एक अन्य कीर्तिमान भी रच दिया है। फिल्म साल 2019 की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके पहले अक्षय कुमार की केसरी 2019 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने की टॉप लिस्ट पर शुमार थी।
वहीं बीते साल रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की थी। साल 2018 की रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बन गई थी। आमिर की फिल्म ने 52 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था। सलमान खान की भारत के अलावा दीवाली पर रिलीज हुई फिल्म प्रेम रतम धन पायो (39 करोड़ 32 लाख) ने भी सबसे ज्यादा कमाई ओपनिंग डे पर की थी।
ट्रेड पंडितों का कहना है कि भारत के पहले दिन की कमाई में भारत वर्सेज साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप मैच के कारण प्रभाव पड़ा होगा। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि लोग ऐसा भी सोच सकते हैं कि आज मैच देख लेते हैं, कल फिल्म देख लेंगे। बता दें कि सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही दिखती है। ऐसे में ‘भारत’ को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 300 से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
सोशल मीडिया पर लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोग इसके लिए निगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले दिन की कमाई के बाद भारत की कमाई में गिरावट हो सकती है। वहीं सलमान के फैन्स ने वीकेंड में अच्छी कमाई की उम्मीद जताई है।
ब्लॉगर प्रतिमा तिवारी लिखती है- मुझे उम्मीद थी कि भारत फ्लॉप होगी और सलमान खान आखिरकार रिटायरमेंट ले लेंगे और फिर फिल्मों में नजर नहीं आएंगे। पता नहीं कैसे लोग अभी भी इस आदमी को सपोर्ट कर रहे हैं।
फिल्म समीक्षक फरदीन ने लिखा- भारत ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2019 की अबतक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साबित हुई है। अफ्रीका और भारत के बीच हुए मैच से भी भारत की कमाई पर असर नहीं पड़ा।
सोनाली कुलकर्णी जिन्होंने फिल्म में सलमान खान की मां का रोल अदा किया है ट्वीट में लिखा- जब वह हमारे आसपास होते हैं पूरी टीम अच्छा महसूस करती है। वह सभी को गाइड करने की कोशिश करते हैं। जैकी जी आपके साथ काम करके अच्छा लगा।
कमाल आर खान ने ट्वीट कर कहा कि 'पहली बार ऐसा हुआ है जब मैं नेशनल एंथम चलते वक्त खड़ा नहीं हुआ। भारत में यह बजाया जाता है। कमर्शियल बेनिफिट की वजह से। गवर्नमेंट को इसे अलाउड नहीं करना चाहिए। ज्यादातर लोग ऐसे में पिक्चर के बीच में खड़े नहीं होंगे जो कि डिसरिस्पेक्ट होगी। लेकिन इसके लिए प्रोड्यूसर रिस्पॉन्सेबल होंगे।
फिल्म में सुनील ग्रोवर की भी तारीफ हो रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सुनील ग्रोवर मुझे आपका ह्यूमर और इमोशन्स पसंद आए। आपकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। सलमान खान ने कमाल किया है।
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक बयान में कहा, ''हम हमेशा से ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जिसे पूरा देश एक साथ आ जाए और ईद को सेलिब्रेट करे।''
भारत से पहले सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन 40 करोड़ 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
सलमान खान ने एक ट्वीट में लिखा- सभी को बड़ा वाला शुक्रिया कि अपने मुझे मेरे करियर की बड़ी ओपनिंग दी। लेकिन सबसे ज्यादा खुशी और गर्व मुझे फिल्म के एक सीन ने कराया जिसमें राष्ट्रगान के दौरान लोग अपनी सीट से खड़े हो गए। अपने देश के सम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता है। जय हिंद।
साल 2019 में अबतक रिलीज हुई फिल्मों में से भारत दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इसके पहले कलंक ने पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख और केसरी ने 21 करोड़ 60 लाख, गली बॉय ने 19 करोड़ 40 लाख और टोटल धमाल ने 16 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम (53 करोड़) विराजमान है।
बॉलीवुड एक्टर केआरके ने एक ट्वीट में लिखा- किसी भी खराब फिल्म को पहले दिन का कलेक्शन नहीं बचा सकता है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50 करोड़ की कमाई की थी और उसका लाइफटाइम कलेक्शन 150 करोड़ ही था। सेम चीज भारत के साथ होने वाली है और कोई इसे रोक नहीं सकता है।
सलमान खान की भारत ने दबंग खान की फिल्म के ही रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इसके पहले सलमान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ( 40 करोड़ 35 लाख रुपए ) उनके करियर की अबतक की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। इसके पहले हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम ने एडवांस बुकिंग से 49 करोड़ 62 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं Avengers: Infinity War ने 29 करोड़ 14 लाख और Bahubali: The Conclusion ने 37 करोड़ 53 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग की थी।
बॉलीवुड हंगामा के एक ट्वीट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 78 हजार 560 यूएसडी की कमाई की है। भारतीय मुद्रा में फिल्म ने करीब [Rs. 54.51 lacs] कमाए हैं।
सलमान खान की भारत दूसरे दिन को (गुरूवार) करीब 30-40 प्रतिशत रिस्पॉन्स सुबह के शोज में मिला है। माना जा रहा है कि बुधवार की तुलना में गुरुवार को थोड़ी गिरावट हो सकती है। बुधवार को फिल्म को नेशनल हॉलीडे और माउथ पब्लिसिटी का पूरा फायदा मिला।
केआरके बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, सलमान खान की भारत ने पीवीआर में 7 करोड़ 10 लाख, आईनॉक्स में 5 करोड़ 95 लाख, Cinepolis में 3 करोड़ 25 लाख और कार्निवाल में 3 करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई कर सकी है। ऐसे में इन सब का कुल कलेक्शन 19 करोड़ 85 लाख और भारत में फिल्म की कुल कमाई 39 करोड़ 75 लाख रुपए के करीब हुई है।
ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल ने एक ट्वीट में लिखा- भारत इस ईद रिलीज हो चुकी है। फिल्म के दूसरे दिन के भी सभी शोज ने अच्छी शुरूआत की है। दोपहर 2 बजे के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
सलमान खान की फिल्म भारत को 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, भारत को 4700 पर स्क्रीन्स किया गया है। वहीं ओवरसीज में 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं। भारत को जर्मनी में भी 43 लोकेशन्स पर रिलीज किया गया है। यह हिंदी की बड़ी रिलीज में से एक है।
जर्नलिस्ट कौशिक एलएम लिखते हैं- शुरूआती रूझानों के मुताबिक, फिल्म भारत ओपनिंग डे पर 45 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह किसी भी नॉन एक्शन फिल्म के लिए बड़े नंबर्स हैं।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में लिखा- भारत को लेकर ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि यह सलमान खान की हाइयेस्ट ओपनिंग (भारत में ओपनिंग डे पर) फिल्म हो सकती है। इसके अलावा ओपनिंग डे पर हिंदी फिल्मों में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म। हालांकि नंबर्स का इंतजार है।
पत्रकार जोगिंदर ने लिखा- शुरूआती रूझानों के मुताबिक, भारत ने ब्रिलियंट शुरूआत की है। इसने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। आप सभी सरप्राइज के लिए तैयार हो जाएं। आने वाले बुधवार को कमाई के नंबर चौंकाएंगे।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने एक ट्वीट में लिखा- भारत पहले दिन 45 करोड़ रुपए के साथ आई है। कोई परेशान करने वाले एक्शन सीन और कंटेंट नहीं है। फिल्म में साफ-शुद्ध इमोशनल ड्रामा है। जो ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यही सलमान खान का स्डारडम है।
पत्रकार अमूल विकास मोहन ने अपने ट्विटर पर लिखा- जानकारी के मुताबिक, भारत साल 2019 की अबतक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने में वाली फिल्म बन गई है और ओपनिंग डे पर हिंदी फिल्मों में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। माना जा रहा है कि फिल्म ने 43-45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
सलमान खान की 'भारत' को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। 'भारत ' के ऑनलाइन लीक होने से फैन्स सदमे में हैं। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई पर लीक से असर पड़ सकता है।
सलमान खान की 'भारत' को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर धमाल मचाने में कामयाब साबित होगी। ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म रविवार तक करीब 150 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म के लोगों के बीच क्रेज को देखते हुए माना जा रहा है कि भारत की कमाई में इजाफा भी हो सकता है।
सलमान खान की फिल्म भारत पहले दिन सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग करने में सफल रही है। फिल्म के मार्निंग शोज 55-60 प्रतिशत, दोपहर के शोज-75-80 प्रतिशत और शाम के शोज में 85-90 प्रतिशत और रात के शोज में 87-92 प्रतिशत सफल रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म 45 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
भारत फिल्म के गाने स्लो मोशन के दौरान सिनेमाघरों में दर्शक खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। ऐसे में दिशा पाटनी ने सिनेमाघरों के अंदर की तस्वीरों को शेयर कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है।