बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ को 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिला-जुला रिस्पांस मिला। फिल्म मनोज के एक्शन अवतार को काफी पसंद किया गया। सिनेमाघरों में जहां फिल्म को पसंद किया गया वहीं, बॉक्स ऑफिस पर मूवी की रफ्तार जरा धीमी देखने के लिए मिली। इसकी ओपनिंग भी कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में अब दूसरे दिन यानी कि शनिवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत काफी बुरी दिखाई दे रही है। शनिवार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए बताते हैं फिल्म का दूसरे दिन क्या हाल रहा।

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ एक एक्शन पैक्ड मूवी है। इस मूवी ने ओपनिंग डे पर खास कमाई नहीं की। इसने 1.44 करोड़ के साथ खाता खोला था। वहीं, अब सैकनिल्क की रिपोर्ट में फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन देशभर में 1.75 करोड़ का बिजनेल किया है। हालांकि, अभी ऑफिशियल आंकड़े सामने आने के बाकी हैं। अब अगर दोनों दिन की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने दो दिनों में 3.19 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।

क्या है ‘भैया जी’ की कहानी?

बहरहाल, अगर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ की कहानी की बात की जाए तो इसकी स्टोरी भैया जी यानी की मनोज बाजपेयी के इर्द-गिर्द घूमती है। वो बिहार के बाहुबली होते हैं। लेकिन कई सालों पहले वो इस रास्ते को छोड़ चुके होते हैं। वहीं, जब छोटे भाई की हत्या हो जाती है तो वो एक बार फिर से नरसंहार के लिए मैदान में उतर जाते हैं। इस दौरान फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिलता है। साथ ही मनोज का ऐसा अवतार देखने के लिए मिलता है, जो इससे पहले पर्दे पर कभी नहीं दिखा था।

मनोज की 100वीं फिल्म है ‘भैया जी’

इतना ही नहीं, ये मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है। इसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इसके पहले उन्होंने उनके साथ फिल्म ‘एक बंदा काफी है’ में काम किया था। इससे काफी सुर्खियां बटोरी थी। ‘भैया जी’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें मनोज बाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की और जतिन गोस्वामी भी हैं, जिन्होंने विलेन का रोल प्ले किया है। उनके अलावा जोया हुसैन और विपिन शर्मा भी हैं।