Bhaiaji Superhit Box Office Collection Day 1: सनी देओल की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ 23 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सनी देओल के अलावा प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े लीड भूमिका में हैं। सनी की ‘भैयाजी सुपरहिट’ एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है। नीरज पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए गए थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर 60-80 लाख रुपए की कमाई कर सकती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुतबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर एक करोड़ रुपए की कमाई की है।
ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे है कि ‘भैयाजी सुपरहिट’ को वीकेंड का फायदा मिल सकता है और फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। आमूनन फिल्में वीक डेज की तुलना में वीकेंड में ही अच्छा परफॉर्म करती हैं। ‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म का बजट करीब 20-25 करोड़ रुपए के बीच बताया जाता है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज में हुई देरी कमाई में असर डाल सकती है। फिल्म भैयाजी सुपरहिट की घोषणा करीब 5 साल पहले की गई थी। फिल्म को करीब एक हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म सनी देओल में भैयाजी नाम के एक डॉन की भूमिका अदा कर रहे हैं। भैयाजी बॉलीवुड का एक सितारा बनना चाहता है। फिल्म को बनाने के लिए भैयाजी डायरेक्टर का रोल अदा कर रहे अरशद वारसी और लेखक श्रेयस तलपड़े की मदद लेता है। फिल्म में प्रीति ने सपना दुबे का रोल अदा किया है। सपना दुबे भैयाजी की पत्नी हैं। वहीं अमीषा पटेल ने एक बॉलीवुड सितारा मल्लिका का किरदार निभाया है।