टीवी का पॉपुलर शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshmi) का हर किरदार काफी फेमस है। इससे कई एक्टर्स को घर-घर में नेम और फेम मिला है। ऐसे में अब इसी सीरियल का हिस्सा कर चुके एक्टर आकाश चौधरी (Akash Choudhary) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उन पर भड़कता हुआ नजर आ रहा है। शख्स की हरकत का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। ये कोई पहले एक्टर नहीं हैं, जिनके साथ ऐसी हरकत हुई है। इससे पहले भी स्टार्स को लेकर ऐसी खबरें आती रही हैं।

अब टीवी एक्टर आकाश चौधरी का सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर के साथ पहले कुछ लोग सेल्फी लेते हैं। वो थोड़े जल्दी में नजर आते हैं, जिसकी वजह से वहां से निकल जाते हैं। इसके बाद पीछे से एक शख्स उन पर बोतल फेंकता है। हालांकि, इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आती है। वो सुरक्षित नजर आते हैं। इससे पहले भी शख्स एक्टर पर कई बार बोतल फेंकने की कोशिश करता है। आकाश उन्हें चेतावनी भी देते हैं। लेकिन वो नहीं मानता है और उन पर अटैक कर देता है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और शख्स को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

अगर आकाश चौधरी के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘स्प्लिटविला का बदला लोग अब ले रहे हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऐसे लोगों पर ऐक्शन लेना चाहिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘कुछ लोगों में बिल्कुल भी तमीज नहीं है। ऐसे छपरी फैंस होने से अच्छा ही कि फैंस हो ही ना।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘इनके जेल में भेजो।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

बहरहाल, इसके अलावा अगर आकाश चौधरी के करियर के बारे में बात की जाए तो वो मिस्टर इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब भी जीत चुके हैं। उन्होंने इस खिताब को साल 2016 में अपने नाम किया था। इसके साथ ही एक्टर को स्प्लिट्सविला के सीजन 10 में भी देखा गया था। इससे उन्होंने काफी नेम और फेम हासिल किया था।