Bhabiji Ghar Par Hain: ‘संस्कार नाम का चीज है कि नहीं’ इस डायलॉग को सुनते ही हमारे दिमाग में भाभीजी घर पर हैं शो के मास्टर जी का ध्यान आता है। मास्टर जी का संस्कारी किरदार फैंस को काफी एंटरटेन करता
है। शो में विजय कुमार सिंह मास्टर जी के किरदार को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस किरदार को लेकर विजय कुमार सिंह काफी खुश हैं और अपने इसे लेकर उन्होंने कई अनसुनी बातें शेयर की है।
एक इंटरव्यू के दौरान विजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज लाइफ के 4 -5 मास्टरों के किरदारों को अपने किरदार ‘मास्टर जी’ में डाला है। वो अपने हर नए किरदार को वास्तविक ज़िन्दगी से जोड़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे गांव में सरकारी स्कूल के एक टीचर थे, हमेशा सफारी शूट में रहते, ईगो से भरे हुए। अगर आप उनसे गलती से ये पूछ लिए कि सर टाइम क्या हुआ है। वो गुस्से में पहले घूरेंगे फिर कहेंगे कि घड़ी हम अपने लिए पहने हैं कि तुम्हारे लिए। और अगर गलती से आप उन्हें छू दें तो मार भी देते थे। वो बोलेंगे कुछ नहीं लेकिन तेवर वहीं होता है कि संस्कार नाम का चीज है कि नहीं।’
एक अन्य शिक्षक के बारे में बताते हुए विजय ने कहा, ‘हमारे स्कूल में एक टीजर थे, हम उन्हें पगला मास्टर बोलते थे। हम ज़मीन पर बैठ कर पढ़ रहे होते, वो अचानक से पसीना – पसीना होकर गुस्से में किसी को भी छड़ी से मारने लगते थे।’ बता दें कि विजय कुमार सिंह ने 2001 में रांची विश्वविद्यालय से हिंदी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनके घर में कई लोग शिक्षक हैं और वो कहते हैं कि अगर मैं एक्टर न होता तो शायद किसी कॉलेज में प्रोफ़ेसर होता।
विजय कुमार सिंह झारखंड सरकार के संस्थान में एक्टिंग पढ़ा भी चुके हैं। विजय नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के 2004 बैच से हैं। बॉलीवुड का जाना – माना चेहरा पंकज त्रिपाठी उनके बैचमेट थे। वो बताते हैं कि शो के मनमोहन तिवारी यानी रोहितास गौड़ उनके सीनियर रह चुके हैं। विजय इससे पहले भी सीरियल लापतागंज में उनके साथ काम कर चुके हैं।