Bhabi ji Ghar Par Hain: ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi ji Ghar Par Hain) के सभी किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. भाबी जी फेम Russa यानि एक्ट्रेस चारूल मलिक सुपरहिट कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर है’ की शूटिंग को लेकर बहुत खुशकिस्मत हैं, क्योंकि उनका कहना है कि इस शो ने उन्हें हमेशा खुशी दी है। शो की शूटिंग के दौरान हो या फिर इसे देखते हुए, चारुल को हमेशा यह शो बेहद फनी लगता है।

चारुल मलिक बातचीत में कहती हैं कि “जब मैं भाभीजी घर पर है की शूटिंग कर रही थी, तो मैं अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रही थी। सबसे पहले तो शो के पूरे किरदार ही बेहद मजाकिया हैं, इसलिए मैं जब भी उनका चेहरा देखती हूं, खूब हंसती हूं।”

आगे उन्होंने ने बताया कि लेकिन अब मैंने खुद पर कंट्रोल कर लिया है क्योंकि अब मैं उनके साथ एक्टिंग करती हूं। दरअसल मैं अभिनेता सानंद वर्मा के बारे में बात कर रही हूं, चूंकि मुझे आज भी याद है, मैंने उनके साथ लगातार 4 से 5 दिनों तक शूटिंग की थी और एक ट्रैक था जहां मैं उनकी प्रेमिका की भूमिका निभा रही थी। वह कभी एक शब्द भी नहीं कहते थे, लेकिन उनके चेहरे की झलक ही हंसाने के लिए काफी है।

चारुल आगे बातचीत में बताती हैं , “जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रही थी तो वह मुझे बहुत हंसा रहे थे; इसके बाद जब मैं शूटिंग कर रही थी तो मैं अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रही थी। यह मेरे लिए इतना खराब था कि डायरेक्टर तक ने पूछ लिया कि मुझे ब्रेक चाहिए क्या? यह सब इसलिए हुआ कि मैं अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रही थी। सही मायने में उनके साथ और निश्चित रूप से मेरे बाकी सह-कलाकारों, वैभव, दीपेश (टीका और मलखान) के साथ शूटिंग करना बहुत मनोरंजक रहा है। ये सभी शो के ऐसे किरदार हैं जिनके बारे में सोचने भर से आपको हंसी आ जाती है।”

अपने जीवन में हंसी के महत्व के बारे में बात करते हुए, चारुल कहती हैं, “मेरे लिए, हर दिन हंसी का दिन है। मैं भाबीजी घर पर है में काम करने के लिए बहुत भाग्यशाली और खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हूं, जहां हर सीन में हंसी का तड़का है। वास्तव में ऐसी कोई लाइन नहीं हैं, कोई सीन नहीं हैं, जहां आपको हंसी न आए। जब कोई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और एक दूसरे को समझाते हैं तब हम सभी बहुत हंसते हैं।”

वह आगे कहती हैं, “जब भी मैं खुद को थकी हुई महसूस करती हूं तो हंसी मेरे लिए एक पल की छुट्टी है। जब भी मैं चुटकुले पढ़ती हूं, रील देखती हूं और रील बनाती हूं तो मैं बस जोर से हंसती हूं। अगर आप मेरी रीलों को देखेंगे तो आपको फैशन या स्टाइल से संबंधित कोई सामग्री नहीं दिखाई देगी, लेकिन मेरी 99% कॉमेडी रील हैं, जहां मैं खुद को रोस्ट कर रही होती हूं। हंसी अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे बढ़िया दवाई है और हमेशा रहेगी। यह एक फ्री थेरेपी है। मैं हंसने के लिए जीती हूं और जीने के लिए हंसती हूं।”

बता दें कि हाल ही में रोहिताश्व ने एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में वीडियो में रोहिताश्व पुष्पा की एक्टिंग करते दिख रहे हैं, तभी वहां से रूसा यानि चारू मलिक आती है और रोहिताश्व के एक्टिंग देख भड़क जाती हैं। इतना ही नहीं रूसा रोहिताश्व को पीटने लगती हैं। चारूल और रोहिताश्व का ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।