टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha srivastava) के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। वो अपने पहले बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट (Vidisha srivastava Pregnant) भी कराया है, जिसमें उन्हें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसकी वजह से विदिशा हैडलाइन्स में हैं। इस चर्चा की एक और वजह है कि वो इस फोटोशूट की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
विदिशा श्रीवास्तव के प्रेग्नेंसी फोटोशूट (Vidisha srivastava Pregnancy Photoshoot) की तस्वीरों को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस ने दो अलग-अलग ड्रेस में अपना फोटोशूट कराया है। इसमें एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें उनके साथ पति सयाक पॉल भी दिखाई दे रहे हैं। इसमें उन्होंने पत्नी के बेबी बंप को पकड़ा हुआ है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। इसमें कपल के बीच कमाल की केमिस्ट्री और बच्चे की खुशी चेहरे पर साफ देखने के लिए मिल रही है। एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को इन्जॉय कर रही हैं और इसका ग्लो उनके चेहरे पर दिख रहा है।
लोगों को नहीं पसंद आया फोटोशूट, सुनाई खरी-खोटी
विदिशा श्रीवास्तव की प्रेग्नेंसी का फोटोशूट सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया है। जहां इस न्यूज को सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं, एक्ट्रेस को लोग इस फोटोशूट की वजह से खूब ट्रोल कर रहे हैं। वो उनके निशाने पर आ गई हैं। एक ने लिखा, ‘मुझे ऐसे मैटरनिटी शूट से नफरत है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे समाज का भविष्य नरक में गया…मुझे ऐसे मैटरनिटी फोटोशूट नहीं पसंद। कुछ चीज तो पर्सनल रखो। सबकुछ पब्लिक को दिखाना है बस।’
इसके साथ ही तीसरे ने लिखा, ‘क्या नाटक है ये सब…सच में शर्म का दामन डाल दिया है। शर्म करो।’ चौथे ने लिखा, ‘क्या है ये थोड़ी तो शर्म कर लिया करो। खुशी में ये भी भूल गए हो कि कैसे फोटो शूट्स करा रहे हो इतना नहीं होना चाहिए।’ इसी तरह से लोग उनके फोटोशूट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगा रहे हैं।