अमिताभ बच्चन पिछले 50 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं और उन्होंने कई पीढ़ियों के अभिनेताओं और तकनीशियनों के साथ काम किया है। हाल ही में, ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक्टर सानंद वर्मा ने बिग बी के साथ काम करने की एक घटना शेयर की और कहा कि जब वो पहली बार उनसे मिले थे तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें बेटे की तरह ट्रीट किया, लेकिन जब वो दूसरी बार मिले तो उन्हें उनका व्यवहार काफी रूड लगा।

हिंदी रश के साथ बात करते हुए सानंद ने बताया कि जब वो पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले थे तो मेगास्टार ने उनपर खूब प्यार लुटाया था। “मैंने कई सितारों से बात की है, लेकिन मैंने उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचा। लेकिन जब मैं कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो की शूटिंग कर रहा था, तो मुझे अमिताभ बच्चन के बारे में समझ आया। जब मैं पहली बार उनसे मिला… तो वे ऐसे थे… मुझे लगा कि मैं अभिषेक बच्चन हूं। मुझे लगा कि मैं उनका बेटा हूं। हमने तीन घंटे तक बात की।”

अच्छी नहीं थी दूसरी मुलाकात

एक्टर ने बताया कि जब वो दूसरी बार अमिताभ बच्चन से मिले तो उनका व्यवहार अलग था, जो उन्हें बहुत रूड लगा। “दूसरी बार जब मैं उनसे विज्ञापन शूट करने के लिए मिला, तो वे बहुत रूड थे। शूटिंग पूरी करने के बाद, मैं उनके पास गया और उनसे कहा, ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आपके साथ दो बार काम करने का मौका मिला।’ लेकिन उन्होंने मेरी तरफ देखा तक नहीं, वे एक पेंटिंग को घूरते रहे और कहा, ‘भगवान करे आपको तिबारा मिले।’

भले ही उन्हें दूसरी मुलाकात में अमिताभ का व्यवहार अच्छा नहीं लगा, लेकिन सानंद ने माना कि वो अभी भी उनका बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, “पहली बार उन्होंने मुझे बहुत तवज्जो दी और दूसरी बार पूरी तरह से अनदेखा कर दिया, ये अंतर स्पष्ट था। मैं अमित जी से बहुत प्यार करता हूं और उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई दूसरा अभिनेता है, लेकिन हां फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी उनका दोस्त नहीं है।”

बता दें कि हाल ही में लल्लनटॉप के साथ बात करते हुए परेश रावल ने भी कहा था कि इंडस्ट्री में कोई किसी का दोस्त नहीं होता। यहां सिर्फ सहकर्मी होते हैं। उन्होंने केवल नसीरुद्दीन शाह, जॉनी लिवर और दिवंगत एक्टर ओम पुरी को अपना दोस्त बताया था।