‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनिता भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नेहा सिंह पेंडसे ने 5 जनवरी 2020 को शार्दुल सिंह ब्यास से शादी की थी। इनकी शादी को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे क्योंकि शार्दुल पहले एक तलाकशुदा थे और नेहा से उन्होंने तीसरी शादी की थी। क्योंकि नेहा की ये पहली शादी थी तो उनसे कई सवाल जवाब भी हुए, जिनका उन्होंने  बेबाकी से जवाब दिया।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नेहा ने एक तलाकशुदा से शादी करने को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा था, “इसमें क्या बड़ी बात है? आज हममें से कई लोग लेट शादी करते हैं, हमारे अपने अपने रीजन होते हैं। क्योंकि हमारा फोकस करियर पर होता है। कई बार लोग रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी नहीं करते हैंऔऱ रिश्ता खत्म कर देते हैं। यहां भी शादी की तरह ही सब कुछ होता है प्यार कमिटमेंट फिजिकल रिलेशनशिप। बस फर्क इतना होता है कि यहांकोई लीगल स्टैंप नहीं लगता। तो ऐसे में लगो शार्दुल को लेकर लोग क्यों सवाल उठा रहे हैं। जबकि मैं भी वर्जिन नहीं हूं।”

नेहा ने आगे कहा था, “मैं उनके इस फैक्ट को सराहती हूं कि उन्होंने एक बार फिर चांस लिया उस महिला के लिए जिसे वह चाहते हैं औऱ शादी की। न कि उन लोगों की तरह जो कि रिलेशनशिप में आते हैं और शादी की बात सामने आते ही कहीं गायब हो जाते हैं। शार्दुल कमिटमेंट से नहीं डरते। मैं सेल्यूट करती हूं उन्हें। वह शादी और कमिटमेंट से नहीं डरते बाकी उन लोगों की तरह जो अंत में भाग जाते हैं।”

बता दें शार्दुल की दो बेटियां भी हैं और नेहा ने उनसे लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहां दोनों ने अपने नंबर्स एक्सचेंज किए थे। शार्दुल एक ‘प्राइमस’ के नाम से को-वर्किंग कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे थे और चाहते थे कि नेहा उनकी ब्रांड एम्बेसडर बने और ऐसा हुआ भी। इसके बाद दोनों मिलने लगे और शार्दुल ने नेहा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

‘उसने पैंट से…’ बचपन में यौन शोषण का शिकार हुई थीं सुरवीन चावला, डायरेक्टर ने की थी घिनौनी हरकत- मुझे उसे धक्का देना पड़ा