‘भाबीजी घर पर हैं‘ के फैंस को शो पर बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है! शो में एक नए किरदार की धमाकेदार एंट्री होने वाली है- छवि झोलकर। खास बात ये है कि छवि झोलकर की भूमिका में और कोई नहीं, बल्कि नेहा पेंडसे ही होंगी। शो में नेहा पेंडसे अब तक सिर्फ अनीता भाबी का रोल निभा रही थीं! बात करें छवि झोलकर की, तो शो में छवि एक खूबसूरत मराठी लड़की है, जो महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी पहनना पसंद करती है और जूड़े में गजरा पहनना पसंद करती है।

वह बेहद अच्छा लावणी करती है। इस किरदार में नेहा पेंडसे और आकर्षक नजर आने वाली हैं। अब सवाल है कि आखिर ये छवि है कौन? और माॅडर्न काॅलोनी में क्यों आई है? छवि झोलकर के किरदार के बारे में नेहा पेंडसे बताती हैं, ‘एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे एक ही शो में एक नहीं, बल्कि दो किरदार निभाने का मौका मिला है!’

नेहा आगे बताती हैं- ‘इस शो में बहुत सारे ट्विस्ट हैं, इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौती से भरा है, लेकिन साथ ही बहुत रोमांचक भी है। छवि झोलकर एक तड़कती-भड़कती महाराष्ट्रीयन डांसर है। मुझे एक डांसर का किरदार निभाने में काफी मजा आ रहा है। इस किरदार की वजह से मेरे अंदर छिपी मराठी मुलगी और डांसिंग के लिए उस जुनून को बाहर लाने का मुझे मौका मिला है।’

नेहा पेंडसे आगे कहती हैं- ‘इस किरदार को निभाने में सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए मुझे अपनी फेवरेट डांस स्टाइल्स में से एक, यानी लावणी पर हाथ आजमाने का मौका मिला है!’

ट्विस्ट के बारे में खुलासा करते हुए नेहा बताती हैं, ‘छवि एक भूत है! मैंने पहले कभी किसी आत्मा का रोल नहीं किया है, यह पहली बार है जब मैं ऐसा कोई किरदार निभा रही हूं। छवि, अनीता के शरीर में घुस जाएगी और उससे ऐसे काम करवाएगी, जो सभी को चौंका देंगे। आपको यह ट्रैक देखने से नहीं चूकना चाहिए और इसे जरूर देखना चाहिए।’