भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) शो की ‘गोरी मेम’ का वेलेंटाइन डे काफी रोमांटिक अंदाज में मना। एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने अपने हसबेंड शारदुल ब्यास (Shardul Bayas) के साथ बेहद रोमांटिक ईवनिंग सेलिब्रेट की। नेहा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें शारदुल ने रोमांटिक डिनर का इंतजाम किया हुआ था।

वीडियो में दिखाई देता है कि नेहा पेंडसे एक रोमांटिक प्लेस में पीच कलर का मेक्सी गाउन पहन कर आती हैं। उनके हसबेंड शारदुल उनका इंतजार कर रहे होते हैं। दोनों जब एक दूसरे के करीब आते हैं तो कपल लिप टू लिप किस कर एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसके बाद वह नेहा को डिनर के लिए टेबल की ओर ले जाते हैं।

बता दें, नेहा पेंडसे इन दिनों भाबी जी घर पर हैं में नजर आ रही हैं। गोरी मेम के अवतार में फैंस उन्हें देख कर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं नेहा पेंडसे भी बताती हैं कि इस शो के साथ उनका जुड़ना अपने आप में एक खास वजह है। वह इस शो का हिस्सा बन कर काफी प्राउड फील करती हैं। शो के टीजर में नेहा की एंट्री बेहद शानदार तरीके से कराई गई थी। नेहा अपने फर्स्ट लुक में रेड कलर की शिफॉन साड़ी और बोल्ड लिप कलर के साथ नजर आई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

नेहा के इस अवतार को देख कर फैंस उनपर फ्लैट हो गए थे। वहीं इससे पहले नेहा पेंडसे कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। नेहा पेंडसे कहानी घर घर की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी दिखाई दी थीं। वहीं कुछ वक्त पहले नेहा पेंडसे बिग बॉस के एक सीजन में भी नजर आई थीं। बिग बॉस के सीजन 13 में नेहा पेंडसे पॉपुलर टीवी कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं।

हालांकि शो से वह जल्द बाहर आ गईं। लेकिन इस बीच उनके ड्रेसिंग स्टाइल ने कमाल कर डाला। ऐसे में फैंस भी अंदाजे लगाने लगे कि शो भाबी जी घर पर हैं के मेकर्स नेहा से बिग बॉस के जरिए ही इंप्रेस हुए होंगे।

नेहा के निजी ज़िंदगी की बात करें तो उन्होंने पिछले साल ही शादी की है। लेकिन इस शादी के लिए खुद को तैयार करने में उन्हें बहुत वक्त लग गया। उनका अतीत उन्हें इस किसी भी आदमी पर विश्वास करने से रोक रहा था। नेहा को एक सीरियस रिलेशनशिप में बहुत बड़ा धोखा मिला था जिसके कारण वो टूट गईं थीं