कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 विवादों में रहा। शो की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और हिना खान अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते नजर आईं। दोनों के बीच होने वाली नोंकझोंक ने दर्शकों को एंटरटेन भी किया। शिल्पा को उनके फैंस की ओर से मिल रहे सपोर्ट और वोट्स को देखते हुए उन्हें शो के विजेता के रुप में भी देखा जा रहा है। लेकिन इसी बीच कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि अनीता भाभी यानी कि सौम्या टंडन ने शिल्पा पर तंज कसा है। दरअसल टीवी शो भाभी जी घर पर है में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे ने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं शो में ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन पर भी शिल्पा ने सवाल उठाए थे कि सौम्या ने उनके आरोप को गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि सौम्या ने शिल्पा के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सौम्या का कहना है, ”जिस समय शिल्पा ने शो छोड़ा, तो लोगों की लगा कि शो शायद बंद हो सकता है। सौम्या के अनुसार, ”किसी कॉमेडी शो के किरदार को रिप्लेस करना इतना आसान नहीं होता। जब उस किरदार को लोग पसंद भी कर रहे हों।”
रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा से अपने संबंधों पर बात करते हुए सौम्या ने कहा, ”मेरे और शिल्पा के बीच केवल प्रोफेशनल संबंध ही है। बिग बॉस सीजन-11 में दर्शक खुद देख रहे कि वो कितनी रियल हैं।” जब सौम्या से सवाल किया गया कि क्या वे बिग बॉस शो का हिस्सा बनना चाहती हैं तो उन्होंने कहा ,”मैं शो के निर्माता मुझे मार देंगे क्योंकि मैं उन्हें कुछ भी कंट्रोवर्सी कंटेंट नहीं दे पाऊंगी, क्योंकि मैं लड़ाई-झगड़ा नहीं कर सकती।”

