कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ दर्शकों का फेवरेट है। इस शो ने शुरू होते ही जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। शो के सभी कलाकारों को दर्शकों द्वारा अब तक बेहद प्यार मिलता आ रहा है। वहीं शो के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ की कॉमेडी और अंदाज तो काफी निराला है। हालांकि शो में उनकी फैमिली में केवल वो और उनकी पत्नी दिखाई गई हैं लेकिन असल जिंदगी में उनका परिवार काफी भरा पूरा है। रोहिताश गौड़ शादीशुदा है और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं।
रोहिताश गौड़ शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी का मुख्य किरदार निभाते हैं। शो में रोहिताश गौड़ की पत्नी के रूप में शुभांगी अत्रे को दिखाया गया है। वहीं शो में उन्हें पड़ोसन अनीता भाभी पर लट्टू दिखाया गया है लेकिन वो असल जिंदगी में अपनी पत्नी पर लट्टू हैं। रोहिताश गौड़ की पत्नी का नाम रेखा है। खबरों के मुताबिक रोहिताश गौड़ की पत्नी रेखा टाटा मेमोरियल सेंटर में साइंटिफिक असिस्टेंट भी रह चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा और रोहिताश की शादी को करीब 27 सालों से भी ज्यादा का समय हो गया है। वहीं इन दोनों की दो बेटियां भी हैं। जिनका नाम गीति गौड़ और संजिती गौड़ है। बता दें कि रोहिताश की बड़ी बेटी गीति को मॉडलिंग और एक्टिंग का बेहद शौक है और वो अभिनेत्री बनना चाहती हैं।
आपको ये भी बता दें कि रोहिताश गौड़ की मां भी एक आर्टिस्ट ही थीं। रोहिताश गौड़ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अपनी मां से काफी कुछ सीखा है। रोहिताश ने ये भी कहा था कि मां से उन्हें ये सीख मिली कि खराब हालातों से किस तरह डटकर मुकाबला किया जा सकता है।
गौरतलब है कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ ने हाल ही में अपने 1700 एपिसोड्स पूरे किए हैं। इस टीवी सीरियल के सभी कलाकार अपने आप में जबरदस्त हैं। शो में एक से बढ़कर एक कलाकार देखने को मिलते हैं। शो में जहां मनमोहन तिवारी का किरदार रोहिताश गौड़ निभा रहे हैं। वहीं अंगूरी भाभी के रूप में शुभांगी अत्रे नजर आ रही हैं। साथ ही गोरी मैम कही जाने वाली अनीता भाभी का किरदार नेहा पेंडसे निभा रही है और उनके पति विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में आसिफ शेख दिखाई दे रहे हैं।