‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ़ शेख़ को इस शो से बहुत प्रसिद्धि मिली है। हालांकि इससे पहले वो कई शोज़ और फिल्में कर चुके हैं लेकिन जो सफलता उनके किरदार  ‘विभूति नारायण ( विभू)’ को मिली वो किसी और किरदार को नहीं मिल सकी है। उनके इस किरदार को हर उम्र वर्ग के लोगों का बराबर प्यार मिलता है। उन्होंने बताया कि एक चार साल का छोटा बच्चा भी उन्हें देखते ही पहचान गया और विभू कहकर पुकारने लगा।

आसिफ़ शेख़ ने ‘द मोई ब्लाॅग’ को दिए एक इंटरव्यू में इस दिलचस्प घटना का जिक्र किया। उनसे पूछा गया कि उन्हें जब लोग विभूति नारायण के नाम से पुकारते हैं तो उन्हें कैसा लगता है। जवाब में उन्होंने कहा, ‘अच्छा लगता है और लगता है कि लोगों ने इस किरदार की सराहना की है, देखा है। अभी तो ऐसा हुआ कि सिग्नल पर गाड़ी खड़ी थी मेरी, एक गाड़ी और मेरे बगल में आई। उसका शीशा नीचे हुआ और एक चार साल का छोटा बच्चा देखकर मुझे बोला, ‘विभू, विभू।’ मैंने कहा हां मैं विभू हूं। तो अच्छा लगता है क्योंकि आपको लगता है कि आप लोगों से जुड़ पाते हैं। वो आपके किरदार को एंज्वॉय कर रहे हैं।’

आसिफ़ शेख़ ने बताया कि उन्होंने बड़ी फ़िल्मों में भी काम किया बावजूद इसके लोग उन्हें ज़्यादा नहीं जान पाए थे लेकिन भाभी जी के विभूति वाले किरदार से वो घर – घर में पहचाने जाने लगे। उन्होंने बताया, ‘भाभी जी के बाद ही मुझे लोगों ने जानना शुरू किया। करण – अर्जुन देखी लोगों ने लेकिन भाभी जी के बाद हर घर में जाने – पहचाने जाने लगे हम लोग। आज हर कोई जानता है कि विभूति कौन है, तिवारी कौन है। हम रोज़ सभी के घरों में जाते हैं इसलिए हमें सब जानते हैं।’

आसिफ़ शेख़ ने बताया कि उन्हें काम से ब्रेक लेने की कभी ज़रूरत नहीं पड़ती क्योंकि हर रोज़ उन्हें कैमरे के सामने आकर एक्टिंग करने में बड़ा मज़ा आता है। उन्होंने बताया, ‘मुझे एक्टिंग करने में बड़ा मजा आता है। मैं हमेशा आगे देखता हूं क्योंकि मेरे लिए हर रोज़ एक नया दिन है। कई बार ऐसा होता है कि आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे होते, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता कि अरे यार एक्टिंग करनी पड़ेगी, मैं हमेशा अपने काम को एंज्वॉय करता हूं। जब सीन पढ़ता हूं तो एक्साइटेड हो जाता हूं कि ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे। शुरू से हमें ऐसा बनाया गया है कि जब हम रिहर्सल करते हैं तो उसमे जरूर कुछ नया एड करने की कोशिश करते हैं। मैं हमेशा काम को एंज्वॉय करता हूं।’