Action Thriller Movie Free On OTT: बॉलीवुड के साथ-साथ आजकल साउथ फिल्मों का भी लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है। साउथ की कई ऐसी बेहतरीन फिल्में हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। फिर चाहें वो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ हो या राणा दुग्गबाती की ‘मैं ही राजा मैं ही मंत्री’।

ऐसे में अगर आप भी साउथ मूवीज के दीवाने हैं और वहां की एक्शन-थ्रिलर फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, तो चलिए =आपको वहां की 7 बेस्ट एक्शन-थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इस वीकेंड पर घर बैठे ओटीटी पर आसानी से देखा जा सकता है। इस लिस्ट में यू-टर्न से लेकर थीरन तक शामिल है।

CineGram: ‘मैं रोज रोती थी, छोटी ड्रेस पहनी थी…’, रणबीर कपूर संग फोटो लीक के बाद ऐसा हो गया था पाकिस्तानी एक्ट्रेस का हाल, बोलीं- ‘लगा अब सबकुछ खत्म’

यू टर्न (U Turn)

यू टर्न 2018 की एक भारतीय अलौकिक रहस्य थ्रिलर फिल्म है, जिसे पवन कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में सामंथा, आदी पिनिसेट्टी, भूमिका चावला और राहुल रविंद्रन मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी एक विशेष फ्लाईओवर पर यातायात नियम तोड़ने वाले मोटर चालकों की मौत और उसके बाद एक इंटर्न पत्रकार और पुलिस इंस्पेक्टर की जोड़ी द्वारा अपराधी को पकड़ने के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि ये साल 2016 में इसी नाम से आई कन्नड़ भाषा का रीमेक है। जिसे यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।  

वीआईपी (Vip)

‘वेलैयिल्ला पट्टाथारी’ फिल्म को ‘वीआईपी’ नाम से भी फेमस है। यह एक एक्शन मूवी है, जिसमें धनुष, अमला पॉल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। ये साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। बता दें कि इस मूवी में बेरोजगार इंजीनियर की कहानी को दिखाया गया है। इसकी कहानी लोगों को काफी पसंद आने वाली है और इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के साथ-साथ यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।

अथिरान (Athiran)

साई पल्लवी और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘अथिरान’ में एक मानसिक रोगी लड़की की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो एक मानसिक रोगी लड़के से ही प्यार करती थी और हमेशा उसके साथ रहना चाहती थी, लेकिन लोग उसे ऐसा नहीं करने देते। फिर स्टोरी में जो ट्विस्ट आता है, वो किसी को भी हिला कर रख देगा। इस मूवी को हॉटस्टार के साथ यूट्यूब पर फ्री में भी देखा जा सकता है। फहद और साई के अलावा अतुल कुलकर्णी, रेन्जी पणिक्कर, शांति कृष्णा और सुदेव नायर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

CineGram: ‘तेरी कब्र खोद देगी’, जब ‘नया दौर’ के वक्त बी.आर. चोपड़ा को महबूब खान ने दी थी चेतावनी, दिलीप कुमार ने भी कर दिया था इनकार

भागमती (Bhaagamathie)

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘भागमती’ एक हॉरर एक्शन फिल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी, जयराम समेत साउथ के कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.9 की रेटिंग मिली हुई है। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें चंचला आईएएस (अनुष्का शेट्टी) जो एक मिनिस्टर की पूर्व पर्सनल सेक्रेटरी थी, जिसे एक षडयंत्र में फसाया जाता है। हत्या के आरोप में उसे एक जेल में रखा जाता है, जिसके लिए उसे ऐसीपी संपत एक परित्यक्त महल में ले जाते हैं। वहां पर चंचला पर मृत महारानी भागमती काबू कर लेती है। फिल्म में आगे क्या होता है इसके लिए तो आपको इसे देखना होगा और इसे यूट्यूब पर आसानी से देखा जा सकता है।

थीरन (Theeran)

‘थीरन’ साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो साल 2017 में रिलीज हुई है। इस मूवी में दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस का भरपूर मजा देखने को मिलने वाला है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की स्टोरी है, जो हाइवे पर लूटपाट, मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह को पकड़ता है। फिल्म में कार्थी, रकुल प्रीत सिंह समेत कई स्टार्स देखने को मिले हैं। इस मूवी को लोग यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। साथ ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर आसानी से देखा जा सकता है।

जॉन लूथर (John Luther)

‘जॉन लूथर’ साल 2022 में आई एक थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म है, जिसे मलयालम भाषा में बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन अभिजीत जोसेफ ने किया है और इसमें जयसूर्या मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। इस मूवी में भी एक इंस्पेक्टर की कहानी देखने को मिलती है, जो एक एक्सीडेंट केस को इन्वेस्टीगेट कर रहे होते हैं। इस मूवी में दर्शकों को ऐसा-ऐसा सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलता है, जो किसी को भी हिला कर रख देगा। इस मूवी को भी यूट्यूब पर फ्री में आसानी से देखा जा सकता है।

कैथी (Kaithi)

साल 2019 में रिलीज हुई कार्थी स्टारर फिल्म ‘कैथी’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में खूब एक्शन और सस्पेंस देखने को मिला था। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के तहत एसआर प्रकाश बाबू और एसआर प्रभु द्वारा निर्मित और विवेकानंद पिक्चर्स के तहत तिरुप्पुर विवेक द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें जेल से रिहा हुआ कैदी की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। हालांकि, इसमें साथ-साथ कई ट्विस्ट और जबरदस्त टर्न्स भी देखने को मिलते हैं। इसे भी यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर और सोनी लिव पर हिंदी डब में भी देख सकते हैं।

बता दें कि फरवरी में कई बहतरीन फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में कौन-कौन से शो और मूवीज इस महीने आने वाली हैं। इन्हें जानने के लिए यहां क्लिक करें।