Beyhadh 2, January 15 Preview/upcoming Episode: टीवी शो बेहद 2 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बेहद 2 की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। माया ने अपने बदले की आग में एमजे रॉय के बेटे की जान ले ली है। बेहद 2 के आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। बेहद 2 के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बेटे की लाश सामने देखकर एमजे रॉय के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
एमजे रॉय के गुस्से की आग इतनी ज्यादा फफक उठेगी कि वो ठान लेगा कि जिस किसी ने भी उसके बेटे की जान ली है उसको इसकी कीमत चुकानी होगी। वहीं माया ऋषि की मौत से बेहद खुश नजर आएगी और कहेगी कि ये उसकी तरफ से पहली चाल है।
माया के इस कदम का असर उसपर पड़ेगा एमजे रॉय माया की तलाश में जमीन आसमान एक कर देगा। वहीं ऐसे में उसका सामना माया से भी हो सकता है क्योंकि शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि एमजे रॉय किसी लड़की पर बंदूक ताने खड़ा है।
Unaware that Rishi was taken away from him as a result of his past crime, MJ will not keep quiet in taking down the murderer of his son. Will he get to Maya? Find out tonight at 9 PM in #Beyhadh2. #MayaAgain @jenwinget @AshishChowdhry @shivin7 #RajatVerma #KanganBaruahNangia pic.twitter.com/OWsYFcJwbL
— Sony TV (@SonyTV) January 15, 2020
वैसे माया के इस कदम से रूद्र को भी धक्का लगेगा क्योंकि हो न हो वो अपने भाई से बहुत ज्यादा प्यार करता है। ऐसे में ऋषि कि मौत एमजे रॉय और रूद्र को एक दूसरे के करीब ला सकती है क्योंकि वो दोनों ही उस शख्स की तलाश में हैं जिसकी वजह से ऋषि की जान गई है। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि फिलहाल रूद्र अपने पिता यानी एमजे रॉय से नफरत करता है लेकिन भाई की मौत उसके स्वभाव को बदल सकती है।
वहीं माया छत पर ऋषि के साथ होती है उसके हाथों से खून बह रहा होता है। माया उससे कहती है कि जितना ज्यादा खून बहेगा उतना ही ज्यादा तुम्हारा प्यार सच्चा लगेगा वहीं ऋषि माया से कहता है कि बहुत ज्यादा खून बह गया है कहीं मैं मर न जाऊं। माया रोती है और कहती है कि मै कातिल नहीं हूं वहीं ऋषि का खून इतना ज्यादा बह जाता है कि उसकी मौत हो जाती है। रूद्र, ऋषि को तलाश करते करते उसी छत पर आ जाता है जहां पर ऋषि की लाश पड़ी होती है।